Site icon Yojana Gyan

कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ कल करेंगे मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

कुछ लाभार्थी बाल‌िकाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे प्रोत्साहन राशि

कन्या सुमंगला योजनाः सरकार उठायेगी आपकी बेटी की पढ़ाई का खर्च

लखनऊ के लोकभवन में आयोजित होगा कन्या सुमंगला योजना का कार्यक्रम, तैयारियां पूरी

कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल का होगा लोकार्पण व पंजीकरण प्रमाणपत्र भी बंटेंगे

बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने की उत्तर प्रदेश की योगी आद‌ित्यनाथ सरकार की अति महत्वाकांक्षी ‘कन्या सुमंगला योजना’ का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अक्टूबर 2019 को औरपचारिक शुभारंभ करेंगे। लखनऊ स्थ‌ित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा योजना का विधिवत शुभारम्भ करने के साथ ही लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण भी प्रदान क‌िया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी धनतेरस के उपलक्ष्य में कन्या सुमंगला योजना की कुछ लाभार्थियों को दी जाने वाली रकम उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर भी करेंगे। हालांकि अभी तय यह तय नहीं हो पाया है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रतीकात्मक रूप से कितनी लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।

कन्या सुमंगला योजना के तहत कुल 15 हजार रुपये ‌द‌िये जायेंगे

मुख्यमंत्री योगी इसके अलावा सीएम कन्या सुमंगला योजना के लिए तैयार किये गये पोर्टल www.mksy.up.gov.in को भी लॉञ्च करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि कन्या सुमंगला योजना से लोग लड़कियों को जन्म देने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने के प्रति प्रोत्साहित होंगे। योजना के तहत बेटियों के जन्म लेने से लेकर उनकी शिक्षा और शादी तक सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के तौर पर चरणबद्ध तरीके से कुल 15 हजार रुपये मुहैया कराये जायेंगे।

अप्रैल से ही शुरू हो गया था पंजीकरण

महिला कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर अप्रैल से ही कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थियों को चिह्नित करने के बाद उनके पंजीकरण का काम शुरू कर दिया गया था। अब 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री इस योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

अब तक 2.82 लाख आवेदकों का पंजीकरण

इसके मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है। योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर अब तक 2.82 लाख आवेदकों का पंजीकरण किया जा चुका है तथा 1.45 लाख आवेदकों का आनलाइन फार्म फीड किया
गया है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू, ऐसे उठायें लाभ

लखनऊ के बाद जिला स्तर पर भी होगी लांचिंग

मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किए जाने के बाद योजना की लॉञ्च‌िंग जिला स्तर पर भी की जाएगी। इन कार्यक्रमों में सम्ब‌न्ध‌ित जिले के प्रभारी मंत्री के अलावा सभी सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्षों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कन्या सुमंगला योजना का लाभ डिप्लोमा के लिए भी, ऐसे करें आवेदन

कन्या सुमंगला योजना में बे‌ट‌ियों के जन्म से लेकर स्नातक तक श‌िक्षा ग्रहण करने तक छह बार में 15,000 रुपये द‌िये जायेंगे

कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरें, अब भी नहीं हुई है देर

कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ भले ही मुख्यमंत्री योगी आद‌ित्यनाथ 25 अक्टूबर 2019 को करें, पर ज‌िन बाल‌िकाओं या उनके अ‌भ‌िभावकों ने अब तक कन्या सुमंगला योजना के फार्म नहीं भरे हैं, वे अब भी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं, क्योंक‌ि उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके ‌ल‌िए कोई अ‌न्त‌िम तारीख तय नहीं की है। कन्या सुमंगला योजना का फार्म कैसे भरें, यह जानने के ल‌िए इस आलेख को पूरा पढ़ें।

ऐसे करें आवेदन

इस पर क्ल‌िक करने पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पेज खुलेगा।

दोस्तों, यहां हम बतायेंगे क‌ि इस योजना का लाभ उठाने के ‌ल‌िए पात्र बा‌ल‌िकाएं कैसे आवेदन करें। प्रदेश सरकार के मह‌िला एवं बाल व‌िकास व‌िभाग ने इस योजना की अलग वेबसाइट बनायी है। www.mksy.up.gov.in पर क्ल‌िक कर इस योजना का लाभ उठाने के ‌ल‌िए आवेदन क‌िया जा सकता है।

इस पर पहले रज‌िस्ट्रेशन करना होगा। इसके ‌ल‌िए ‘नया उपयोगकर्ता- खुद को पंजीकृत करें’ शीर्षक के नीचे न‌ियम और शर्तें पढ़ने के बाद I Agree के सामने बने ट‌िक बॉक्स में ट‌िक कर Continue बटन पर क्ल‌िक करें।

अब जो पेज खुलेगा, उस पर ल‌िखा होगा- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत पंजीकरण (आवेदक का विवरण: माता-पिता / अभिभावक / स्व)

यहां आपको पंजीकरण करने वाले व्य‌क्त‌ि का ब्योरा, पता तथा लाभार्थी बाल‌िका से सम्बन्ध की जानकारी देनी होगी।

यह भी बताना होगा क‌ि आवेदन शहरी क्षेत्र के ‌ल‌िए है या ग्रामीण क्षेत्र के ल‌िए। पर‌िवार में बच्चों की संख्या की जानकारी भी देनी होगी।

कैप्चा और ओटीपी जैसे सुरक्षा चरण से गुजरते हुए पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

पंजीकरण की इस प्रक्र‌िया के दौरान बनाये गये लॉग‌िन व पॉसवर्ड से लॉग‌िन करके के बाद लाभार्थी बाल‌िका का ब्योरा दर्ज क‌रना होगा। इसके साथ ही आवेदन प्रक्र‌िया पूरी हो जायेगी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से उत्तर प्रदेश में बाल‌िकाओं की ज‌िन्दगी में श‌िक्षा और स्वास्थ्य का नया उजाला आयेगा।

आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदक के पंजीकरण और फार्म भरने के दौरान इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी उपलब्ध होनी चाह‌िए।
1 : पते का प्रमाण
2 : प‌र‌िचय-पत्र
3 : माता, प‌िता, अभ‌िभावक या स्वयं का बैंक खाता नम्बर, पासबुक की स्कैन कॉपी
4 : मतदाता पहचान पत्र (वैकल्प‌िक)
5 : माता-‌प‌िता की मृत्यु की दशा में उनका मृत्यु प्रमाणपत्र
6 : गोद ली हुई बेटी होने की दशा में दत्तक प्रमाणपत्र
7 : लाभार्थी बाल‌िका का नवीनतम फोटोग्राफ
8 : लाभार्थी बाल‌िका का आवेदक के साथ फोटोग्राफ
9 : लाभार्थी बाल‌िका का जन्म प्रमाणपत्र
10 : न‌िर्धार‌ित फार्मेट में हलफनामा
11 : टीकाकरण कार्ड
12 : सम्बन्ध‌ित कक्षा में प्रवेश का प्रमाणपत्र
क‌िस श्रेणी की बाल‌िका के ल‌िए इनमें से कौन-से दस्तावेज की जरूरत होगी, इसकी जानकारी यहां क्ल‌िक करके पायी जा सकती है।

योजना में वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जनसुविधा केंद्र/सीएससी सेंटर से किया जा सकता है। यहां तक क‌ि खुद के लैपटॉप और मोबाइल फोन से भी आवेदन क‌िया जा सकता है। फ‌िररि भी जो ऐसा नहीं कर सकते वे न‌िर्धार‌ित प्रपत्र में अपने फार्म भरकर खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

एक और जरूरी बात,

कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्ध‌ित यह आलेख यदि आपको पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।

Exit mobile version