Site icon Yojana Gyan

पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिली? इन नंबरों पर करें कॉल

PM Kisan Samman Nidhi Yojana helpline numbers

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की किस्त यदि आपके खाते में नहीं आई है तो फिर आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से किसानों के लिए जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरों पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

केंद्र सरकार देश भर के किसानों को राहत देने के ल‌िए आगे आयी है।

कोरोना का प्रसार रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के चलते पूरे देश में सब कुछ ठहर गया है। स्कूल, कार्यालय, दफ्तर सब कुछ बन्द हैं। सिर्फ कारोबारी गतिविधियां ही नहीं, बल्कि लगता है कि पूरी जिन्दगी ही ठहर गयी है। पूरे देश के साथ किसानों की हालत भी खराब है। ऐसे में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये देश भर के किसानों को राहत देने के ल‌िए आगे आयी है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000-2,000 रुपये की रकम क‌िसानों के खातों में ट्रांसफर की गयी है। इससे 9.13 करोड़ किसान परिवारों को लाभ हुआ है। किसानों को दी गई इस मदद के तहत केन्द्र सरकार ने अब तक 18,253 करोड़ रुपये की रकम जारी की है।

क्या आप भी ऐसे किसान हैं, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण तो कराया था, लेकिन अब तक 2,000 रुपये की रकम खाते में नहीं आई? यदि ऐसा है तो फिर केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से किसानों के लिए जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके आप निधि के बारे में मौजूदा स्थिति जान सकते हैं और समस्या का समाधान भी पा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 
सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी

यदि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं आयी है तो सबसे पहले आपको अपने गांव के लेखपाल से बात करनी चाहिए। वहां से समस्या का समधान न हो तो जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। इसके बाद भी यदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आपके खाते में ट्रांसफर नहीं होती है तो फिर आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरों पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान न‌िधि हेल्पलाइन नंबर

PM किसान हेल्पलाइन – 155261
PM किसान टोल फ्री – 1800115526
लैंड लाइन नंबर – 011-23381092, 23382401

इसके अलावा यदि आप कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर काम करने में असहज महसूस नहीं करते हैं तो अपना व‌िवरण देते हुए pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या ईमेल भी कर सकते हैं।

कॉल कनेक्ट होगी, थोड़ा धैर्य रखें

कुछ पाठकों ने शिकायत की है क‌ि इन हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कनेक्ट नहीं होती है। हालांक‌ि यह पोस्ट लिखते समय योजना ज्ञान ने खुद कॉल करके देखा, कॉल कनेक्ट हुई। यह और बात है क‌ि चूंक‌ि कई करोड़ लोग पीएम किसान सम्मान न‌िधि योजना से जुड़े हुए हैं और हजारों लोग अपनी समस्याओं को लेकर हर समय बात करना चाहते हैं, इसल‌िए कॉल कुछ समय के ल‌िए व्यस्त हो सकती है। ऐसे में कुछ देर इन्तजार करके फिर कॉल करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ेंः 
पीएम-किसान में किसानों को 50,850 करोड़ रुपये का भुगतान

ऐसे चेक करें पीएम किसान की सूची में नाम

पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट

इससे पहले आपको एक बार पीएम किसान सम्मान न‌िधि योजना की सूची में अपना नाम भी चेक कर लेना चाहिए। क्या आपका नाम सूची में है? क्या किसी वजह से आपका नाम सूची से हट तो नहीं गया है? यह जानने के बाद ही हेल्पलाइन पर कॉल करना चाह‌िए। आइए जानते हैं क्या है पीएम किसान सम्मान न‌िधि योजना की सूची में अपना नाम चेक करने की प्रक्रियाः

यह भी पढ़ें : 
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में सालाना 11 से 31 हजार की मदद

पीएम किसान सम्मान निधि के फायदे :

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान 2019 में किया गया था। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की रकम साल में 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। हर 4 महीने पर 2,000 रुपये की रकम किसानों को इस स्कीम के तहत दी जाती है।

हालांकि लॉकडाउन के चलते किसानों को अप्रैल महीने के आखिरी में मिलने वाली किस्त को केन्द्र सरकार ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिया था। इस स्कीम से देश भर के 14 करोड़ किसान परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।

डिस्क्लेमर: 
पीएम-किसान योजना की जानकारी पीएम-किसान सम्मान निधि की वेबसाइट से जुटाई गयी है। साइट पर जाकर अधिक जानकारी के लिए यहां क्ल‌िक करें। योजना के उद्देश्य के बारे में जानने के ल‌िए यहां क्ल‌िक कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।

न‌िवेदनः 

दोस्तों, आपको इस आलेख के सम्बन्ध में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं। हमें मेल कर सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर जाकर सन्देश दे सकते हैं। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।

एक और जरूरी बात, यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आपYojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।

PM-Kisan Scheme | PM KISAN Scheme Extended | Pm-Kisan Scheme Benefits | Indian Farmers | Modi Govt Pm-Kisan Scheme Data | Indian Agriculture Sector | Farmers Of India | पीएम-किसान योजना | प्रधान मंत्री किसान योजना | पीएम-किसान योजना के लाभ | भारतीय किसान | मोदी सरकार पीएम-किसान योजना डेटा | भारतीय कृषि क्षेत्र | भारत के किसान

Exit mobile version