Site icon Yojana Gyan

इस खास स्कीम में हर माह लगाएं ₹200, पेंशन 72000 मिलेगी

indian-currency
सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम का उठाएं फायदा

बुढ़ापे की च‌िन्ता दूर करे यह योजना

जवानी में आज ज‌ितना भी कमाते हों, बुढ़ापे की च‌िन्ता रहती ही है। जेहन में तमाम तरह के सवाल आते हैं-कैसे कटेगा बुढ़ापा? खर्च कौन उठायेगा? इन सवालों की छाया में हम अपना मुस्कतब‌िल संवारने के लिए कड़ी मेहनत तो करते हैं, लेकिन महंगाई के इस दौर में सभी लोगों के सपने पूरे नहीं होते। इसलिए अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रिटायरमेंट के बाद लोग पेंशन की सुविधा लेते हैं। इसके लिए हम फाइनेंशियल प्लानिंग भी काफी करते हैं, लेक‌िन जो नौकरीपेशा नहीं हैं या ज‌िन्होंने दैन‌िक मजदूर के रूप में ज‌िन्दगी काट दी हो, उनके ल‌िए तो बुढ़ापे में गुजर-बसर का सवाल हर समय मुंह बाये खड़ा रहता है। इन हालात से उबरने के ‌ल‌िए आज हम आपको ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से पत‌ि-पत्नी हर महीने 200 रुपये निवेश कर सालाना पेंशन 72000 म‌िलेगी।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में दो सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Schemes) लॉन्च की है, जिसमें एक दम्पत‌ि (पति-पत्नी) हर महीने 200 रुपये निवेश कर सालाना 72,000 रुपये की पेंशन पा सकता है। बता दें कि मोदी सरकार ने इस साल असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan, PM-SYM) योजना और कारोबारियों व खुद का बिजनेस करने वालों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) लॉञ्च की थी। एक बार फ‌िर बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। वहीं नेशनल पेंशन स्कीम कारोबारियों व खुद का बिजनेस करने वालों के लिए है। इसमें सालाना पेंशन 72000 म‌िलेगी।

आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…

चन्द मिनटों में हो रजिस्ट्रेशन

इन स्कीमों के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए महज आधार कार्ड (Aadhaar Cad) और बचत खाता (Saving Account) या जनधन खाता (Jandhan Account) की जरूरत है। इन योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में महज 2 से 3 मिनट लगते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले की उम्र के हिसाब से मासिक किस्त 55 रुपये से 200 रुपये के बीच तय की गयी है।

पेंशन का आकलन

अगर किसी व्यक्ति की उम्र 30 साल है तो उसे प्रति माह करीब 100 रुपये का अंशदान देना होगा। इस तरह से व्यक्ति एक साल में 1,200 रुपये और पूरे पात्र उम्र में 36,000 रुपये का योगदान देगा।

हालांकि जब वह 60 साल का हो जायेगा, उसे सालाना 3,000 रुपये मिलेंगे. वहीं व्यक्ति के निधन के बाद उसके जीवनसाथी को 50 प्रतिशत पेंशन यानी 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

अगर पति और पत्नी दोनों योजना के लिये पात्र हैं तो दोनों ही इसे चुन सकते हैं। ऐसे में 60 साल का होने के बाद उन्हें दोनों की पेंशन म‌िलाकर संयुक्त तौर पर प्रति माह 6 हजार रुपये मिलेंगे जो उनके जीवनयापन के लिये पर्याप्त होगा।

यह ध्यान रखने वाली बात है क‌ि आपकी उम्र के हिसाब से प्रति माह किस्त 55 रुपये से 200 रुपये के बीच हो सकती है। आगे जानते हैं आपको इससे कैसे फायदा होगा।

क्या है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के रिटायरमेंट की सेफ्टी और सामाजिक सुरक्षा के लिए है। इसमें ज्यादातर रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा वर्कर, कॉबलर, रैग पिकर, घरेलू कामगार, वॉशर मैन, घर-घर काम करने वाले, खुद के अकाउंट वर्कर, एग्रीकल्चर वर्कर, कंस्ट्रक्शन वर्कर शामिल हैं।

असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के बुढ़ापे की सुरक्षा के ल‌िए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गयी है

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना जरूरी है। यह योजना रिक्शा चालक, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा वर्कर, घरेलू कामगार, घर-घर काम करने वाले, खुद के अकाउंट वर्कर, एग्रीकल्चर वर्कर, कंस्ट्रक्शन वर्कर, आदि के लिए है। साथ ही आपकी मासिक आय 15,000 रुपये या उससे कम होनी अनिवार्य है

इस योजना का लाभ उठाने के ल‌िए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाह‌िए।

व्यापारियों के लिए क्या है NPS?

सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से कम है तो उठायें नेशनल पेंशन स्कीम का फायदा

नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) का लाभ उन सभी कारोबारियों को मिलेगा जिनका जीएसटी के तहत सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से कम है। 60 वर्ष की उम्र पार होने के बाद कारोबारी या उसका परिवार कम से कम 3,000 रुपये मासिक पेंशन का हकदार होगा। आपको बता दें कि डेढ करोड़ रुपये सालाना से कम रकम का कारोबार करने वाले सभी दुकानदार, स्वरोजगार करने वाले लोग और खुदरा कारोबारी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वह सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

नामांकन प्रक्रिया

असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी को नजदीकी कॉमन सर्विसेज सेंटर (CSC) में जाकर आधार कार्ड और सेविंग बैंक/जनधन अकाउंट नंबर का उपयोग करके प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए नामांकन करवाना होगा।

खुद से करें ऑनलाइन पंजीकरण

आप इस योजना का लाभ उठाने के ‌ल‌िए कॉमन सर्व‌िस सेण्टर से तो पंजीकरण करा ही सकते हैं, यद‌ि खुद भी पंजीकरण करना चाहें तो ऑनलाइन व्यवस्था भी दी गयी है।

उम्र के अनुसार योगदान इस प्रकार है:

योजना में प्रवेश 
की उम्र
सदस्य का मासिक योगदानकेंद्र सरकार का मा‌सिक योगदानकुल योगदान
18 5555110
1958 58 116
2061 61122
216464128
226868 136
2372 72 144
247676 152
258080160
2685 85 170
279090180
2895 95 190
29100100 200
30105105 210
31110 110 220
32120 120 240
33130 130260
34140 140 280
35150 150 300
36160 160 320
37170170340
38180180 360
39190190380
40200200400

डिस्क्लेमर: यह सूचना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कृष‌ि एवं क‌िसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट से जुटाई गयी है। पूरी जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बनाने वाली अथॉरिटी से बात कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।

यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।

Exit mobile version