Site icon Yojana Gyan

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ ऐसे उठायें

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम
ब‌िहार सरकार ने युवाओं को उच्च शिक्षा में मदद करने के ‌ल‌िए शुरू की है योजना

कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। पैसे की कमी के चलते कुछ बेहतर प्रयास करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है। ऐसे ही गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए बिहार की सरकार ने एक शानदार योजना-बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (BSCCS) शुरू की है। इसे 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम योजना को लागू करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम (Education Finance Corporation) की स्थापना की है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ किसे मिल सकता है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (बीएससीसीएस / BSCCS) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। BSCCS योजना के तहत गरीब छात्रों को बैंक से आगे की पढ़ाई के लिए लोन मिलता है। उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों एवं विभिन्न व्यावसायिक / तकनीकी पाठ्यक्रमों यथाः बीए / बीएससी/ इंजीनीयरिंग/ एमबीबीएस /प्रबंधन/ विधि आदि की पढ़ाई के लिए इस योजना के तहत ऋण लिया जा सकेगा।

पात्रता रखने वाले युवाओं को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम शिक्षा ऋण उपलब्ध करायेगा। इस योजना में विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थान की फीस (हॉस्टल सहित), हॉस्टल नहीं मिलने की स्थिति में उनके रहने, जीवनयापन एवं पाठ्य सामग्रियों पर होने वाले व्यय के विरुद्ध ऋण उपलब्ध हो सकेगा। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसके तहत लिए गए कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम

इस स्कीम में कितना लोन मिलेगा?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत विद्यार्थी बैंक से 4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए एक दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ समझौता किया है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में कैसे करें आवेदन?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी एप या पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें बैंक की शाखाओं का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम

इस स्कीम के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कई दस्तावेज जरूरी हैं. इसलिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ये दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का मकसद क्या है?

हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर: 1800 3456 444

एक और जरूरी बात,

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से सम्बन्ध‌ित यह आलेख यदि आपको पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।

Exit mobile version