कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। पैसे की कमी के चलते कुछ बेहतर प्रयास करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है। ऐसे ही गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए बिहार की सरकार ने एक शानदार योजना-बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (BSCCS) शुरू की है। इसे 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम योजना को लागू करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम (Education Finance Corporation) की स्थापना की है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ किसे मिल सकता है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (बीएससीसीएस / BSCCS) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। BSCCS योजना के तहत गरीब छात्रों को बैंक से आगे की पढ़ाई के लिए लोन मिलता है। उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों एवं विभिन्न व्यावसायिक / तकनीकी पाठ्यक्रमों यथाः बीए / बीएससी/ इंजीनीयरिंग/ एमबीबीएस /प्रबंधन/ विधि आदि की पढ़ाई के लिए इस योजना के तहत ऋण लिया जा सकेगा।
पात्रता रखने वाले युवाओं को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम शिक्षा ऋण उपलब्ध करायेगा। इस योजना में विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थान की फीस (हॉस्टल सहित), हॉस्टल नहीं मिलने की स्थिति में उनके रहने, जीवनयापन एवं पाठ्य सामग्रियों पर होने वाले व्यय के विरुद्ध ऋण उपलब्ध हो सकेगा। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसके तहत लिए गए कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद है।
इस स्कीम में कितना लोन मिलेगा?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत विद्यार्थी बैंक से 4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए एक दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ समझौता किया है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में कैसे करें आवेदन?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी एप या पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें बैंक की शाखाओं का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा।
- यहां जाकर लाभार्थी को सबसे पहले ‘विकसित बिहार के सात निश्चय’ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
- इसके लिए New Applicant Registration बटन पर क्लिक करने पर यह पेज खुलेगा।
- वहां लाभार्थी का नाम, ईमेल, आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा।
- ईमेल और मोबाइल पर आये दोनों ओटीपी दर्ज करने पर एक वेब पेज खुलेगा। उसमें उपलब्ध बिहार स्टूडेण्ट क्रेडिट कार्ड स्कीम का ऑनलाइन प्रपत्र चयन कर उसमें वांछित सूचनाएं दर्ज करनी होंगी।
- Online आवेदन submit करने पर यूनिक नम्बर के साथ इसकी सूचना लाभार्थी के मोबाइल और ईमेल पर दी जायेगी।
- इसके साथ ही आवेदन प्रपत्र की एक पीडीएफ प्रति बन जायेगी, जिनमें काउण्टर पर दिये जाने वाले दस्तावेजों का भी उल्लेख होगा।
- जिला निबन्धन व परामर्श केन्द्र द्वारा आवेदक को केन्द्र पर आने के लिए तिथि और समय की सूचना E-mail और SMS के जरिये भेजी जायेगी। आवेदक अपनी सुविधानुसार किसी अन्य समय पर भी आवेदन प्रपत्र की हार्ड कॉपी जमा कर सकेंगे।
- निर्धारित तिथि को अर्हता प्राप्त आवेदक अपन जिले के जिला निबन्धन एवं परामर्श केन्द्र पर आवेदन पत्र के अनुरूप वांछित सूचना और शिक्षा ऋण के लिए वांछित कागजात के साथ अपना आवेदन जमा करेंगे।
- मूल प्रमाणपत्र Scanning के बाद आवेदक को वापस कर दिये जायेंगे, आवेदन और कागजात की छायाप्रतियां जमा कर ली जायेंगी।
इस स्कीम के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कई दस्तावेज जरूरी हैं. इसलिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ये दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए।
- आवेदक और सह-आवेदक के आधार कार्ड
- आवेदक और सह-आवेदक का पैन
- 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्क्सशीट
- उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाणपत्र
- विद्यार्थी, माता-पिता और गांरटर में से सभी के 2-2 फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाणपत्र और फॉर्म 16
- माता-पिता के बैंक खाते का छह महीन का स्टेटमेंट
- आवदेक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का मकसद क्या है?
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिये राज्य सरकार कई मकसद पूरा करना चाहती है।
- पहला, वह राज्य में उच्च शिक्षा के लिहाज से साक्षरता के आंकड़े को सुधारना चाहती हैं। राज्य में विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा 10वीं-12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है।
- दूसरा, सरकार राज्य में मौजूद प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहती है। साल 2021 तक राज्य भर के विद्यार्थियों को इस स्कीम के दायरे में लाने का लक्ष्य है।
- तीसरा, सरकार चाहती है कि लोन के लिए छात्र को बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़े। इस स्कीम में लोन की प्रक्रिया करीब एक महीने में पूरी हो जाती है।
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर: 1800 3456 444
एक और जरूरी बात,
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से सम्बन्धित यह आलेख यदि आपको पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।