Site icon Yojana Gyan

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ कैसे उठायें?

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का पोर्टल गरीब छात्रों को खास तौर पर ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’ के तहत युवा पढ़ाई के लिए बैंकों से लोन से सकते हैं।

देश के विकास में गरीबी और अशिक्षा सबसे बड़ी बाधा है। गरीबी के कारण बड़ी संख्या में युवा-युवतियां सातवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। यह एक ऐसा दुष्चक्र है, जिससे निकलना असम्भव नहीं तो कठिन अवश्य है। गरीबी के कारण शिक्षा पाने में बाधा आती है, और शिक्षा का अभाव गरीबी से लड़ने की ताकत छीन लेता है। मेधावी युवाओं को ऐसे दुष्चक्र से निकालने के लिए केन्द्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’ शुरू की है, जिसके तहत युवा पढ़ाई के लिए बैंकों से लोन से सकते हैं।

क्या है ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’?

पैसे की दिक्कत की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है। योजना के तहत स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से जुड़ी हर जानकारी एक प्लेटफ़ॉर्म पर मिलती है। इसके एक पोर्टल तैयार किया गया है। छात्र -छात्राएं विद्यालक्ष्मी योजना के पोर्टल पर पहुंचकर शिक्षा ऋण के लिए बैंकों में कहीं से भी, कभी भी आवेदन कर सकते हैं, अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकते हैं। यह पोर्टल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के लिए लिंक भी प्रदान करता है।

एक ही फार्म, किसी भी बैंक से शिक्षा ऋण लें

इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन के लिए कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (CELAF) भी उपलब्ध हैं। इनकी मदद से पढ़ाई के लिए लोन या स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। लोन और स्कॉलरशिप से जुड़ी शिकायतें भी इस पोर्टल के माध्यम से की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:
सुकन्या समृद्धि के नियम में बदलाव, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 73 लाख रुपये

42 बैंकों से शिक्षा ऋण की ढेरों योजनाएं

अब तक देश के 42 बैंकों ने इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन की ढेरों स्कीम पंजीकृत की है। इनमें SBI, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक शामिल हैं। इस पोर्टल का डेवलपमेंट और मेंटनेंस एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर करती है।

ऑनलाइन सिस्टम से लोन व स्कॉलरशिप की प्रक्रिया पारदर्शी

इस पोर्टल को खास तौर पर गरीब छात्रों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। पैसे की दिक्कत की वजह से कई बार छात्रों को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती थी। इस योजना के तहत आने वाले वक्त में छात्रों से संबंधित हर तरह की योजनाओं को जोड़ दिया जायेगा। ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से लोन और स्कॉलरशिप की प्रक्रिया पूरी होने से सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी।

यह भी पढ़ें:
PMVVY में दो साल और निवेश कर सकते हैं सीनियर सिटीजन

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को सिर्फ एक फार्म भरना होता है।
योजना के तहत एजुकेशन लोन पर ब्याज दर सभी बैंकों में अलग-अलग है। बैंकों के ब्याज दर की जानकारी के लिए छात्रों को पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा।

विद्यालक्ष्मी योजना पोर्टल की विशेषता

विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ

यह भी पढ़ें :
अटल पेंशन योजना : बढ़ सकती है पेंशन व निवेश की उम्र सीमा

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना में लोन के लिए कैसे करें आवेदन?

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के पोर्टल पर आवेदन के ल‌िए पहले sign-up करना होता है।

जानने योग्य जरूरी बातें

सामान्य शैक्षिक ऋण आवेदन फॉर्म (CELAF) क्या है?

कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर उपलब्ध है।

कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म एकल फॉर्म है जिसे छात्र कई बैंकों / योजनाओं के लिए एजुकेशनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए भर सकते हैं। CELAF भारतीय बैंक एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा निर्धारित और सभी बैंकों द्वारा स्वीकार किया गया आवेदन पत्र है। यह फॉर्म शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन करने के लिए विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।

एक छात्र विद्यालक्ष्मी योजना में कितने आवेदन भर सकता है?

एक छात्र CELAF का उपयोग करके विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से अधिकतम तीन बैंकों में आवेदन कर सकता है।

किसी आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति कैसे पता चलेगी?

बैंक विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर आवेदन की स्थिति को अपडेट करेगा। छात्र पोर्टल पर आवेदक के डैशबोर्ड पर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

शैक्षिक ऋण कैसे वितरित किया जाता है?

आवेदक का स्वीकृत शैक्षिक ऋण सीधे विद्यालक्ष्मी पोर्टल के बाहर बैंक द्वारा वितरित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, उस बैंक से संपर्क करें जिसे आपने चुना है।

विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर शैक्षिक ऋण के लिए क‌िस बैंक में आवेदन कर सकते हैं?

वर्तमान में लगभग 42 बैंक प्लेटफार्म के साथ पंजीकृत हैं। बैंकों की सूची जानने के लिए, प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के पोर्टल पर जायें।

यह भी पढ़ें:
इस खास स्कीम में हर माह लगाएं ₹200, पेंशन 72000 मिलेगी

डिस्क्लेमर: विद्यालक्ष्मी योजना का पोर्टल वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय), उच्च शिक्षा विभाग (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। योजना ज्ञान ने यह सूचना योजना के पोर्टल से जुटाई है। पूरी जानकारी के लिए वित्त मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और बैकों से बात कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।

यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।

Exit mobile version