Site icon Yojana Gyan

उत्तर प्रदेश सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी

उत्तर प्रदेश सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी
Uttar Pradesh government is giving cow for free and also money to raise.

उत्तर प्रदेश सरकार गाय के संरक्षण के लिए कर रही अभिनव पहल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवारा पशुओं की समस्या से लगातार जूझ रहा है। खेत‌िहर किसान परेशान हैं कि आवारा या छुट्टा पशु उनकी फसल चौपट कर जाते हैं। हर साल ऐसी खबरें आती हैं क‌ि अमुक जगह परेशान किसानों ने आवारा पशुओं को गांव के स्कूलों में बंद कर दिया। तहसील ले आये, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आद‌ित्यनाथ सरकार ने अब इसका हल निकाल लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार गाय पालने की इस योजना से छुट्टा जानवरों पर तो रोक लगायेगी ही, गांवों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है ‌क‌ि सरकार गायों के साथ उनको पालने के ‌ल‌िए पैसे भी दे रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवास‌ियों को छुट्टा गायों की समस्या से निजात दिलाने के लिए जो अभ‌िनव योजना शुरू की है, उसे ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना’ नाम द‌िया गया है। इस योजना के तहत छुट्टा गाय पालने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार प्रति पशु प्रत‌िद‌िन के हिसाब से 30 रुपए भी देगी। सरकार का अनुमान है इस योजना पर पहले चरण में एक अरब 9 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे।

प्रदेश में खोले गये आश्रय स्थलों में रखे गये पशुओं को ही इस योजना में गाय लेने के इच्छुक लोगों को दिया जाएगा। एक व्यक्ति कम से कम 4 पशुओं को रख सकता है। योजना में जिन लोगों को चयन‌ित किया जाएगा, सबसे पहले यह देखा जायेगा कि वे पशुओं पालने योग्य हैं भी या नहीं।

यह भी पढ़ेंः असली बीज है या नकली- किसान कैसे पहचानें?

पशुपालन निदेशालय में अपर निदेशक (गोधन) डॉ ए.के. सिंह ने योजना के बारे में बताया, ”प्रदेश में बनाये गये 4,063 गोवंश आश्रय स्थलों में दो लाख से भी ज्यादा गोवंश को संरक्षित किया गया है। इनमें 60 प्रतिशत मादा और 40 प्रतिशत नर है। ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना’ के तहत इच्छुक लोगों को गाय ही दी जाएंगी। अगर कोई व्यक्ति नर पशुओं को लेने के लिए इच्छुक होंगे तो ही उनको नर पशु दिये जाएंगे।”
बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत पहले चरण में एक लाख छुट्टा गायें पालने के ‌ल‌िए लोगों को दी जायेंगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक बैठक में इस योजना की जानकारी देते हुए कहा था कि गाय पालने वाले लोगों को ३० रुपये प्रत‌ि पशु प्रत‌िदि‌न के ह‌िसाब से हर तीन माह पर भुगतान किया जाएगा। जल्द ही इस भुगतान को मासिक किया जाएगा।

इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

गोवंश की सुपुर्दगी का भी होगा प्रमाण पत्र

छुट्टा गायों को पालने वालों की होगी न‌िगरानी

इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति छुट्टा गायों को पालेंगे योगी आद‌ित्यनाथ सरकार उनकी न‌िगरानी भी करवाएगी। जिलाधिकारी और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को यह देखने की जिम्मेदारी होगी कि इस योजना का लाभ उठा रहा व्यक्ति पशुओं का ठीक से ख्याल रख रहा है या नहीं। इसके साथ ही योजना के तहत पाले गए पशु न तो क‌िसी और को बेचे जा सकेंगे और न ही दुबारा छुट्टा छोड़े जा सकेंगे।

Exit mobile version