पीएम-किसान (PM-KISAN) योजना के तहत, केंद्र प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि, तीन समान किस्तों में, सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित करता है
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने में जी-जान से जुटी हुई है। खेती में नयी तकनीकी का समावेश करने के लिए प्रोत्साहित करने से लेकर उनको कृषि इनपुट लागत और घरेलू खर्चों में राहत देने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने तक कई मोर्चों पर काम चल रहा है।
नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020
UPDATE फरवरी 2020: पीएम किसान के तहत पंजीकरण का आखिरी मौका। लाभार्थी यानी पात्र किसान अंतिम तिथि यानी 28 फरवरी 2020 तक नामांकन कर लें।
केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि उसने अपनी लैंडमार्क स्कीम पीएम-किसान (PM-KISAN) योजना के तहत अब तक किसानों को 50,850 करोड़ रुपये दिए हैं, जिससे उन्हें कृषि इनपुट लागत और घरेलू खर्चों को पूरा करने में मदद मिली है। कृषि मंत्रालय ने 24 फरवरी को अपनी पहली वर्षगांठ से पहले पीएम-किसान (PM-KISAN) योजना के तहत हुई प्रगति को साझा किया।
पीएम-किसान का लाभ 8.46 करोड़ परिवारों को
दोस्तों, मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पीएम-किसान (PM-KISAN) योजना के तहत इस वर्ष 20 फरवरी तक 8.46 करोड़ किसान परिवारों को लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले साल 24 फरवरी को औपचारिक रूप से पीएम-किसान (PM-KISAN) योजना को लॉञ्च किया था।
पीएम-किसान योजना एक साल की हुई
इस योजना के तहत, केंद्र प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि, तीन समान किस्तों में, सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित करता है। इस योजना में आर्थिक मदद उच्चतम आय की निश्चित सीमा के तहत प्रदान की जाती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “24 फरवरी, 2020 एक नई केंद्रीय योजना -प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की शुरुआत की पहली वर्षगांठ है।” यह योजना देश भर के सभी भूमिहीन किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करने और उन्हें कृषि के साथ-साथ घरेलू जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई थी।
पीएम-किसान के लाभार्थियों की संख्या 14 करोड़
मंत्रालय ने कहा, “केंद्र सरकार पहले ही अब तक 50,850 करोड़ रुपये से अधिक जारी कर चुकी है।”कृषि जनगणना 2015-16 के अनुमानों के आधार पर, इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या लगभग 14 करोड़ है।
पीएम-किसान के लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकारों ने की
इस वर्ष 20 फरवरी तक 8.46 करोड़ किसान परिवारों को लाभ दिया गया है। यह योजना दिसंबर 2018 से प्रभावी है। लाभार्थियों की पहचान के लिए उनकी पात्रता की पहचान की कट-ऑफ तारीख 1 फरवरी, 2019 थी। लाभार्थियों की पहचान की पूरी जिम्मेदारी राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के ऊपर रहती है।
पीएम-किसान : देश भर के हर किसान परिवार की मदद का लक्ष्य
इस योजना ने शुरू में देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि पर आय सहायता प्रदान की। हालांकि, बाद में देश के सभी किसान परिवारों को अपनी भूमि जोत के आकार के बावजूद कवर करने के लिए इसका विस्तार किया गया था।
यह भी पढ़ेंः
सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी
संपन्न किसानों को योजना से बाहर रखा गया है जैसे कि पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर दाता, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर और प्रति माह कम से कम 10,000 रुपये का पेंशनभोगी पेंशनर्स (एमटीएस / चतुर्थ श्रेणी व / समूह ‘घ’ कर्मचारियों को छोड़कर)।
पीएम-किसान : भुगतान सिर्फ आधार से जुड़े बैंक खाते में
असम और मेघालय को छोड़कर पूरे देश में 1 दिसंबर, 2019 को या उसके बाद दी जाने वाली सभी किस्तों का भुगतान केवल लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकृत बैंक डेटा के आधार पर किया जा रहा है, ताकि वास्तविक लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके और भुगतानों में दोहराव से बचा जा सके। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लाभार्थियों को भी इस वर्ष मार्च तक आधार प्रमाणीकृत बैंक खाते की बाध्यता से छूट मिली हुई है।
पीएम-किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कैसे करें?
नए किसान पंजीकरण के लिए, इच्छुक किसान नीचे दी गई चरण-दर-चरण प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं-
यह भी पढ़ेंः
असली बीज है या नकली- किसान कैसे पहचानें?
- दोस्तों, पीएम-किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले पीएम-किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जायें।
- पहले पन्ने पर ही मीनू बार में “Farmers Corner” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ड्राप डाउन मीनू में आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। इसमें से “New Farmer Registration” यानि पीएम-किसान सम्मान निधि के लिए नया आवेदन पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आपके सामने जो पेज आयेगा, उस पर ऊपर अपना आधार नंबर भरना है और उसके बाद कैप्चा कोड भर कर सबमिट का बटन दबाना है।
- इतना करने के बाद अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें ढेर सारी जानकारियां मांगी गयी हैं। इसमें राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव की जानकारी के साथ ही अपनी अन्य सभी जानकारियां सही-सही भरनी हैं जो आवेदन फॉर्म में मांगी गयी है।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियां सही-सही भर लेने के बाद “submit for aadhar authentication” पर क्लिक करें और आधार वेरिफाई हो जाने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
इसके साथ ही, पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सफल पंजीकरण पर उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या मिल जाएगी। यही नहीं, उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी पंजीकरण संख्या भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें :
बिहार किसान सम्मान निधि – ऑनलाइन पंजीकरण
पीएम-किसान का हेल्पलाइन नंबर
पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के रास्ते में कोई अड़चन न आये, सरकार इसका पूरा प्रयास कर रही है, फिर भी तकनीकी वजहों से या किसी अन्य वजह से आवेदन या किसी भी अन्य चरण में दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। ये नंबर हैंः-
PM-Kisan Helpline No.
155261 (Toll Free),
1800115526 (Toll Free),
011-23381092
डिस्क्लेमर:
पीएम-किसान योजना की जानकारी पीएम-किसान सम्मान निधि की वेबसाइट से जुटाई गयी है। साइट पर जाकर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। योजना के उद्देश्य के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।
निवेदनः दोस्तों, आपको इस आलेख के सम्बन्ध में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं। हमें मेल कर सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर जाकर सन्देश दे सकते हैं। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।
एक और जरूरी बात, यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
यह भी पढ़ें :
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में सालाना 11 से 31 हजार की मदद
PM-Kisan Scheme | PM KISAN Scheme Extended | Pm-Kisan Scheme Benefits | Indian Farmers | Modi Govt Pm-Kisan Scheme Data | Indian Agriculture Sector | Farmers Of India | पीएम-किसान योजना | प्रधान मंत्री किसान योजना | पीएम-किसान योजना के लाभ | भारतीय किसान | मोदी सरकार पीएम-किसान योजना डेटा | भारतीय कृषि क्षेत्र | भारत के किसान
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।