बिहार किसान सम्मान निधि – ऑनलाइन पंजीकरण

ब‌िहार किसान सम्मान निधि के ल‌िए अब भी कर सकते हैं आवेदन

ब‌िहार क‌िसान सम्मान निधि

ब‌िहार किसान सम्मान निधि के ल‌िए पंजीकरण की कोई अन्तिम तिथि तय नहीं की गयी है। बिहार राज्य के किसानों के लिए अच्छी खबर है। खबर हालांकि पुरानी है, लेकिन फायदेमन्द है, क्योंकि ब‌िहार किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण से जो भी किसान चूक गये हैं, वे अब भी पंजीकरण करा सकते हैं। बिहार के जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सूची में शामिल किया जाएगा, उन्हें 2,000 रुपये प्रति तिमाही के हिसाब से तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये वार्षिक मिलेंगे।

‍Bihar Kisan Samman Nidhi Scheme- Apply Online | Bihar Kisan Samman Nidhi Scheme at dbtagriculture.bihar.gov.in | Farmer Registration for PM Kisan Yojana | ब‌िहार किसान सम्मान निधि योजना – ऑनलाइन आवेदन

ब‌िहार किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ उठाने के लिए पात्र किसानों को ऑनलाइन आवेदन (पंजीकरण) करना होगा। इसलिए जितनी जल्दी हो सके कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। ब‌िहार किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि है। इस आलेख में हम PM Kisan Samman Nidhi के बारे में सम्पूर्ण विवरण प्रदान कर रहे है। ऑनलाइन पंजीकरण या ऑनलाइन आवेदन के वक्त क‌िसी गलती की गुंजाइश न बचे, इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

बिहार किसान सम्मान निधि (Bihar Kisan Samman Nidhi)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट के समय की थी। किसान सम्मान निधि आय सहायता योजना का उद्देश्य खेती के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत, सभी छोटे और सीमांत किसानों को भारत सरकार 6,000-6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान कर रही है। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि उपलब्ध है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि में लगभग 12 करोड़ लघु और सीमांत किसानों को लाभान्वित किया जाना है। अब तक 2,000-2,000 रुपये की दो-दो किस्तें दी भी जा चुकी हैं। PM-Kisan Samman Nidhi Yojana पर केन्द्र सरकार के खजाने पर 75,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

बिहार किसान सम्मान निधि जरूरी दस्तावेज (Bihar Kisan Samman Nidhi Required Documents)-

किसान सम्मान निधि पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है।

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पते का सबूत (Address Proof)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
  • भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी नक़ल)

PM-Kisan Samman Nidhi Yojana: Click Here

बिहार किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Bihar Kisan Samman Nidhi Scheme)?

सबसे पहले, बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे बिहार कृषि विभाग के पोर्टल पर भी जा सकते हैं।

Bihar-Agriculture-Welfare-Dept-Portal

बिहार किसान सम्मान निधि योजना का पंजीकरण फार्म
बिहार किसान सम्मान निधि योजना का पंजीकरण फार्म

बिहार किसान सम्मान निधि पंजीकरण के समय जिन किसानों से कोई चूक हो गयी है, उनके ल‌िए भी अच्छी बात है। अगले आलेख में हम यह जानकारी देंगे कि ऐसे किसान अपने फार्म में कैसे सुधार कर सकते हैं।

  • ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करने के बाद, “किसान पंजीकरण (Farmer Registration)” बटन पर क्लिक करें।
  • किसान पंजीकरण बटन पर क्लिक करने के बाद, आवश्यक विवरण के साथ एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • यदि आपके पास 12 अंकों का मान्य आधार नंबर है, तो चेकबॉक्स में क्लिक करें।
  • जब आप आधार संख्या चेकबॉक्स पर क्लिक करते हैं। तो दो नये विकल्प दिखाई देंगे “जनसांख्यिकी + ओटीपी” और “डिपॉजिट + बीआईओ-प्रामाणिक”
  • पहले विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आगे पंजीकरण प्रक्रिया के लिए अपना नाम और आधार नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरें।
  • अब आपको कृषि कल्याण विभाग बिहार द्वारा एक 13 अंकों का पंजीकरण नंबर आवंटित किया जाएगा।
  • अगले चरण में “पीएम किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन करें” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • जब आप सेक्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो खुलेगी। यहाँ अपना 13 अंकों का पंजीकरण नंबर प्रदान करें
क‌िसान सम्मान न‌िध‌ि का पंजीकरण
क‌िसान सम्मान न‌िध‌ि का पंजीकरण

बिहार कृषि कल्याण विभाग पोर्टल में सफल लॉगिन के बाद, सभी आवश्यक विवरण के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके Bihar Kisan Samman Nidhi Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करें।

बिहार कृषि कल्याण विभाग हेल्पलाइन (Bihar Agriculture Welfare Dept Helpline)-

फार्म भरने में यद‌ि कोई द‌िक्कत आ रही हो तो तकनीकी समस्या हेल्पलाइन ईमेल आईडी: – dbtcellagri@gmail.com पर मेल भेज कर सम्पर्क कर सकते हैं।

एक और जरूरी बात,

किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्ध‌ित यह आलेख यदि आपको पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *