डाकघर की आवर्ती जमा (Recurring Deposit- RD) ऐसी ही स्कीम है, जो छोटी बचत को बढ़ावा देती है। इसकी परिपक्वता अवधि 5 साल की है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़वा सकते हैं।
डाकघर की RD में मासिक न्यूनतम जमा राशि है 100 रुपये
Post Office RD : बचपन और गुल्लक का नाता बड़ा पुराना है। हमें बचपन में मां-पिता और रिश्तेदारों से जो पैसे मिलते थे, उनमें से कुछ इसी गुल्लक में सहेज लिये जाते थे। इस आदत को बनाये रखने की जरूरत है। वर्तमान समय में डाकघर की RD योजनाएं इसी गुल्लक की तरह है, जिनमें हमारी छोटी-छोटी बचतें मिलकर एक बड़ी बचत का रूप ले लेती हैं।
कोरोना वायरस महामारी ने लगभग सारे उद्योगों पर ताले डाल दिये हैं। सिर्फ दैनिक जीवनोपयोगी वस्तुओं और दवाओं और जरूरी मेडिकल उपकरणों के उत्पादन से सम्बन्धित उद्योग ही चल पा रहे हैं। ऐसे में देश की अधिसंख्य आबादी के लिए आमदनी का कोई जरिया नहीं रह गया है। इस वक्त में हर छोटी बचत का महत्व समझ में आ रहा है।
खासकर ऐसे लोग जो परिवार की सारी जरूरतें पूरी करने के बाद महीने में अधिक से अधिक 1000-2000 रुपये ही बचा पाते हैं, बेहद परेशान हैं। अब उनके लिए ऐसी जगह पैसा लगाना बेहद जरूरी हो गया है, जहां तय समय में गारंटीशुदा रिटर्न मिले और पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़ें :
पीएम वय वंदना योजना : 10 हजार रुपये मासिक पेंशन की गारंटी
डाकघर की RD पूरी तरह सुरक्षित
पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर की RD (आवर्ती जमा) एक ऐसा विकल्प है, जहां आपकी जमा पर निश्चित ब्याज तो मिलेगा ही, साथ ही पैसा शत-प्रतिशत सुरक्षित होता है। क्योंकि, डाकघर की हर जमा पर भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। इसके विपरीत सभी बैंकों में जमा पर अधिकतम 5 लाख तक ही रकम सुरक्षित रहती है। इस तरह, हर महीने छोटी बचत का निवेश कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं।
डाकघर की RD (आवर्ती जमा) ऐसी ही स्कीम है। यह छोटी बचत को बढ़ावा देती है। इसकी परिपक्वता अवधि (मैच्योरिटी) 5 वर्ष की है, लेकिन आप इसे 5-5 वर्ष की अवधि के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। डाकघर की RD में हर महीने न्यूनतम 100 रुपये जमा करना होता है। जमा 10 रुपये के गुणक में होना चाहिए. इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं होती है।
यह भी पढ़ें :
PMVVY में दो साल और निवेश कर सकते हैं सीनियर सिटीजन
5000 से 5 साल में बनेगा 3.48 लाख
मान लीजिए, एक निवेशक हर महीने डाकघर की आरडी में 5,000 रुपये का निवेश 5 वर्ष के लिए करता है तो उसे परिपक्वता यानी मैच्योरिटी पर 3.48 लाख रुपये मिलेंगे। दरअसल, डाक घर की आरडी पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है।
बैंक की तुलना में क्यों ज्यादा सुरक्षित है डाकघर?
छोटी बचत के निवेशकों के लिए डाकघर की बचत योजनाएं ज्यादा सुरक्षित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर डाक विभाग राशि लौटाने में विफल हो तो पोस्ट ऑफिस के जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है। इसका अर्थ यह है कि डाक विभाग अगर किसी कारण से निवेशकों का रकम लौटा न पाये तो भी आपका पैसा फंसने नहीं पाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यहां सरकार आगे बढ़कर निवेशकों के पैसों की गारंटी लेती है। डाकघर की जमा योजनाओं में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है। इसी वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी भी देती है।
यह भी पढ़ें :
पीएफ की तरह ट्रांसफर होगी ग्रेच्युटी (Gratuity)! विचार शुरू
बैंकों में सिर्फ 5 लाख रुपये ही सुरक्षित
दूसरी ओर, बैंक में रखा आपका धन पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता। अगर कोई बैंक डिफॉल्टर हो जाये तो उस स्थिति में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक में रखे सिर्फ 5 लाख रुपये की सुरक्षा की गारंटी देता है। यह नियम सभी बैंकों की सभी शाखाओं पर लागू होता है। इसमें मूलधन और ब्याज दोनों को शामिल किया जाता है, यानि अगर मूलधन और ब्याज दोनों को मिलाकर रकम 5 लाख से ज्यादा है तो सिर्फ 5 लाख रुपये ही सुरक्षित माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें :
अटल पेंशन योजना : बढ़ सकती है पेंशन व निवेश की उम्र सीमा
डाकघर की RD की विशेषता
- डाकघर की RD में एकल खाता (सिंगल अकाउंट) और संयुक्त खाता (ज्वॉइंट अकाउंट) दोनों की ही सुविधा है।
- संयुक्त खाता में अधिकतम 3 बालिग के नाम हो सकते हैं।
- किसी नाबालिग व्यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकता है और 10 साल और उससे अधिक आयु के नाबालिग व्यक्ति खाता खोल भी सकते हैं और संचालित भी कर सकते हैं
- डाकघर की RD की मेच्योरिटी 5 साल की होती है, लेकिन मेच्योरिटी के पहले आवेदन देकर इसे अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ा सकते हैं।
- आरडी अकाउंट में कम से कम 100 रुपये महीना और 10 के गुणक में अधिकतम कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं।
- खाता खोलने के समय नामांकन (नॉमिनेशन) की भी सुविधा है।
- खाता 5 वर्ष से पहले भी बन्द किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले कम से कम तीन वर्ष तक प्रतिमाह रकम जमा की गयी हो।
- ब्याज दरों में त्रैमासिक आधार पर परिवर्तन होता है।
- यह खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में ट्रांसफर किया जा सकता है।
- निश्चित समय पर राशि जमा नहीं करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। यह हर 100 रुपये पर 1 रुपये होगी।
- एक साल के बाद जमा रकम का 50 फीसदी तक एक बार ऋण लेने की भी सुविधा है, जिसे ब्याज के साथ एकमुश्त चुकाया जा सकता है।
- इण्डियन पोस्ट पेमेण्ट बैंक (IPPB) के बचत खाते के जरिये ऑनलाइन रकम जमा कराने की भी सुविधा है।
- किसी भी डाकघर में अनगिनत खाते खोले जा सकते हैं
- खाता नकद / चेक द्वारा खोला जा सकता है और चेक के मामले में चेक की प्रस्तुति की तारीख ही जमा की तारीख मानी जाएगी
यह भी पढ़ें :
सुकन्या समृद्धि के नियम में बदलाव, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 73 लाख रुपये
डिस्क्लेमर :
योजना की जानकारी भारतीय डाक विभाग के पोर्टल से ली गयी है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।
यह भी पढ़ें :
राष्ट्रीय आरोग्य निधि : मिलेगी 15 लाख तक वित्तीय सहायता
निवेदनः दोस्तों, आपको इस आलेख के सम्बन्ध में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं। हमें मेल कर सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर जाकर सन्देश दे सकते हैं। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।
एक और जरूरी बात, यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।