पीएम किसान रजिस्टर में नाम गलत है? खुद ही करें ठीक
क्या आपको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त के 2000 रुपये मिल गये हैं, लेकिन पांचवी किस्त नहीं मिली तो पीएम किसान रजिस्टर में दर्ज आपके नाम और आधार कार्ड में आपके नाम में अन्तर इसकी वजह हो सकता है। इस दिक्कत को इस तरह दूर करें।
अगर आप PM Kisan Samman Nidhi योजना में पंजीकृत हैं और आपके अकाउंट में अब तक राशि नहीं आई है, या कुछ राशि आने के बाद किस्तें आनी बन्द हो गयी हैं तो पीएम किसान रजिस्टर में दर्ज आपके नाम और आधार कार्ड में दर्ज नाम में अंतर इसके पीछे की एक वजह हो सकती है।
वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भारत सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के तहत PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत की गई थी। हालांकि, लॉकडाउन में जबकि देश में हर तरह की कारोबारी, व्यावसायिक, औद्योगिक गतिविधयां थम-सी गयी हैं, रोज-कमाने खाने वाले वर्ग के लिए आय के कोई स्रोत रह नहीं गये हैं। देश के वंचित, गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए यह योजना भारी राहत लेकर आयी है।
यह भी पढ़ें :
पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिली? इन नंबरों पर करें कॉल
PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि मिलती है। सरकार तीन बराबर किस्तों में यह राशि सीधे किसानों के खाते में भेजती है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली किस्त सरकार ने लाभार्थी किसानों के खातों में डाल दी है। यहीं पर सामने आयी पीएम किसान रजिस्टर सम्बन्धी एक समस्या ने यह पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित किया है।
पीएम किसान सम्मान : कुछ किस्तें मिलीं फिर बन्द
योजना ज्ञान पर एक पोस्ट प्रकाशित हुई थी- पीएम-किसान में किसानों को 50,850 करोड़ रुपये का भुगतान, जिसे पढ़कर उड़ीसा राज्य में ढेंकनाल जिले के ढेंकनाल सदर ब्लाक के एक किसान ने लिखा कि पीएम-किसान योजना के तहत चौथी किस्त तक तो पैसे उनके खाते में आये, लेकिन पांचवीं और इस साल की पहली किस्त उन्हें नहीं मिली। उन्होंने कहा है कि अब उनका नाम भी पीएम-किसान की सूची में नहीं है। क्या चौथी किस्त तक मेरे डाक्युमेण्ट्स सही थे और पांचवीं किस्त आते-आते सारे डॉक्यूमेण्ट्स गलत हो गये?
यह भी पढ़ें :
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में सालाना 11 से 31 हजार की मदद
Sir namaste , Mera Naam Mahant Kumar dash (Name changed) odisa ka Rahen wala hun.sir pm kisan 4th install ment prement tak mera documents sab sahi thha job pm kisan 5th install ment prement ane laga mera documents kya galat ho giya us baj se mera prement ko stoped by state on request of District. Beneficial status me likha a raha he. pm kisan help line no ko phone kiya thha or district krusi Adhikari pass gaya mera document sab dikhaya fir v koi help karet nenhi. Sir app ka sara kar karmchari koi v help nenhi karate.pless sir Pm kisan ka 5th install ment prement kb milega .paisa ka absyakata mere ko bahut jaruri hai.
(सर नमस्कार, मेरा नाम महन्त कुमार दास (नाम परिवर्तित) है। मैं उड़ीसा का रहने वाला हूं। सर, पीएम-किसान की चौथी किस्त तक मेरे डॉक्युमेण्ट्स सब सही थे। जब पीएम-किसान पांचवीं किस्त का भुगतान आने लगा, मेरे डॉक्युमेण्ट्स क्या गलत हो गये? उस वजह से जनपद के अनुरोध पर राज्य की ओर से मेरा भुगतान रोक दिया गया। स्टैटस में यही लिखकर आ रहा है। पीएम-किसान हेल्पलाइन नम्बर को फोन किया था और जिला कृषि अधिकारी के पास भी गया था, उनको अपने सारे डॉक्युमेण्ट्स दिखाये, फिर भी कोई मदद नहीं करते। सर, सरकारी कर्मचारी कोई हेल्प नहीं करते। प्लीज सर, पीएम-किसान की पांचवीं किस्त कब मिलेगी? मुझे पैसे की बहुत जरूरत है।)
श्री दास की समस्या की एक वजह जमीन के कागजात (राजस्व दस्तावेज) , पीएम-किसान रजिस्टर में उनके नाम और आधार कार्ड में दर्ज उनके नाम में अन्तर होना भी हो सकता है। इसी को केन्द्र में रखकर यह पोस्ट लिखी गयी है। अगर आप की समस्या की वजह भी यही है तो आप इसे ऐसे दूर कर सकते हैं :
यह भी पढ़ें :
कुसुम योजना : खाली जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर करें कमाई
पीएम किसान रजिस्टर में सही हो जायेगा नाम, बस ये करें
- सबसे पहले pmkisan.gov.in/ की वेबसाइट पर जायें।
- सबसे पहले आपको PM Kisan की वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा।
- अब ‘Farmers Corner’ टैब पर जाएं।
- यहां ड्रॉप डाउन लिस्ट से आपको ‘Aadhaar Failure Record’ पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर आपको आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ना होगा।
- अब आपको Edit का विकल्प मिलेगा।
- अब आप आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार अपना नाम PM Kisan के रिकॉर्ड में सुधार करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में सालाना 11 से 31 हजार की मदद
PM Kisan App से भी कर सकते हैं बदलाव
हालांकि, आप चाहें तो PM Kisan Samman Nidhi App के जरिए भी PM Kisan रिकार्ड में सुधार करवा सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप को NIC ने डेवलप किया है। इस एप के जरिए आप PM Kisan से जुड़ी लगभग सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप इस एप के जरिए पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा यह भी देख सकते हैं कि सरकार ने आपके खाते में पीएम किसान योजना की किस्त डाली है या नहीं।
डिस्क्लेमर :
यह जानकारी PM Kisan Samman Nidhi योजना की वेबसाइट से जुटाई गयी है। योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करने के लिए यह पोर्टल तैयार किया गया है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।
यह भी पढ़ें :
असली बीज है या नकली- किसान कैसे पहचानें?
निवेदनः दोस्तों, आपको इस आलेख के सम्बन्ध में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं। हमें मेल कर सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर जाकर सन्देश दे सकते हैं। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।
एक और जरूरी बात, यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।