मास्क्ड आधार कार्ड क्या है, इसे कैसे करें डाउनलोड?
मास्क्ड आधार कार्ड से ही होगा बैंकों में अब लेन-देन
अभी-अभी खबर आयी है कि बीमा का क्लेम पाने के लिए अब मास्क्ड आधार कार्ड जरूरी हो गया है। इसके साथ ही एक और खबर है कि अब बैंक, बीमा और किसी प्रकार के आइडी प्रूफ के तौर पर बैंक व सरकारी संस्थान में नेट से डाउनलोड आधार कार्ड को लेकर आपत्ति नहीं कर सकते। सुरक्षा व ग्राहक का गैरजरूरी डाटा सार्वजनिक न किया जा सके, इसके लिए नई केवाईसी (KYC-अपने ग्राहक को जानो) नीति पर सभी एजेंसियां काम करेंगी।
ग्राहक की इच्छा के बगैर नहीं ले पायेंगे सामान्य आधार कार्ड
इसके चलते अब आधार कार्ड केवल स्वैच्छिक आधार पर ग्राहक से लिया जाएगा। बैंक, होम लोन, बीमा और अन्य लेन-देन में ग्राहक अब माक्स्ड आधार कार्ड इस्तेमाल कर सकते है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की गाइड लाइन के अनुसार यदि कोई ग्राहक स्वेच्छा से आधार कार्ड जमा करना चाहता है तो उससे निश्चित प्रारूप में एक घोषणा-पत्र लिया जाये।
सब्सिडी चाहिए तो देना होगा आधार कार्ड
हालांकि ग्राहक किसी योजना के तहत कोई लाभ या सब्सिडी पाने के इच्छुक हैं तो आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इसलिए 50 लाख या उससे कम ऋण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों से आधार कार्ड लिया जाएगा।
बीमा क्लेम में अब मास्क्ड आधार जरूरी
बीमा का क्लेम पाने के लिए अब मास्क्ड आधार जरूरी हो गया। यदि किसी ग्राहक के पास नहीं है तो वह अपने आधार के शुरू के आठ अंक ब्लैक करके अपनी लेनदेन की प्रक्रिया पूरी करेगा।
मास्क्ड आधार कार्ड क्या है?
यहां तक हम यह तो जान गये कि मास्क्ड आधार कार्ड कोई चीज है, जिस पर सरकार का बहुत जोर है, लेकिन यह है क्या, इसे हम आलेख के अगले हिस्से में जानेंगे। हम यह भी जानेंगे कि मास्क्ड आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें? इसका पूरी प्रक्रिया क्या है? (What is Masked Aadhaar Card and How to Download it?)
हम आपको मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इतनी सरल भाषा में बताने जा रहे हैं कि यदि आपके पास अपना खुद का लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन में से कोई एक उपकरण और इण्टरनेट कनेक्शन हो, (जो कि आजकल हर व्यकि्त की पहुंच में है) तो आप घर पर ही मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास इनमें से कोई सुविधा नहीं है, तो भी चिन्ता की कोई बात नहीं है। आप अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर मास्क्ड आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
मास्क्ड आधार कार्ड
यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई- UIDAI) देश के हर नागरिक को 12 अंकों के पहचान संबंधी नंबर वाला आधार कार्ड जारी करता है। यूएआईडीएआई इसे निःशुल्क मुहैया कराता है। 12 अंकों की इस संख्या के माध्यम से आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। आधार लगभग हर जगह काम आता है, लेकिन कई बार ई-आधार क वेरिफिकेशन करने के दौरान लोग आधार नंबर का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं। कई बार मामला कोर्ट तक भी पहुंचा है।
मास्क्ड आधार कार्ड से आधार का गलत इस्तेमाल रुकेगा
इससे बचाने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI समय-समय पर आधार में नये फीचर्स जोड़ता रहता है, जिससे आधार को और भी ज्यादा सुरक्षित करने में मदद मिलती है। इसी के तहत सरकार ने मास्क्ड आधार का विकल्प उपलब्ध कराया है। यह एक किस्म का इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड) होता है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू, ऐसे उठायें लाभ
यह भी पढ़ेंः
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू, ऐसे उठायें लाभ
कन्या सुमंगला योजना का लाभ डिप्लोमा के लिए भी, ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में ऐसे लें लाभ, करें आवेदन
मास्क्ड आधार कार्ड सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है
एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं कि सुरक्षा के लिहाज से सामान्य आधार कार्ड की बजाय मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, इस आधार कार्ड में पूरे 12 अंक नहीं नजर आते। उसकी जगह पर सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं। शुरुआती आठ अंक इसमें छिपे हुए होते हैं, पर इसमें अन्य जानकारियां जरूर सामने होती हैं। मसलन फोटो, स्मार्ट क्यूआर कोड और डेमोग्राफिक सूचना।
मास्क्ड आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Masked Aadhaar Card?)
Masked Aadhaar Card डाउनलोड करने की पूरी दस चरणों में पूरी होती है। इसकी पूरी प्रक्रिया इस तरह हैः-
- मास्क्ड आधार के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यह कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि आपका नंबर यूआईडीएआई के डेटाबेस में दर्ज हो।
- वेबसाइट पर आधार ऑनलाइन सेवा सेक्शन में आगे डाउनलोड आधार का लिंक होगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
- अब आई हैव सेक्शन में आधार (Aadhaar)/वीआईडी (VID)/एनरोलमेंट आईडी (Enrolment ID) में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- फिर सेलेक्ट योर प्रेफरेंस में मास्क्ड आधार कार्ड और रेगुलर आधार कार्ड में से मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) चुनें।
- उसी बीच, यूजर से कुछ निजी जानकारियां भी मांगी जाएंगी, जिनमें एनरोलमेंट आईडी/आधार संख्या/वीआईडी/पूरा नाम/पिन कोड/सुरक्षा कोड शामिल होगा।
- यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूएआईडीएआई का मैसेज स्क्रीन पर आएगा।
- बाद में आई अग्री (I AGREE) पर क्लिक कर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जेनरेट कर लें।
- आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वह ओटीपी आएगा, जिसे भर कर प्रोसेस को पूरा करने के लिए कन्फर्म (CONFIRM) का बटन दबायें।
- आगे क्विक सर्वे भी आएगा, जिसमें कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। उन सभी का जवाब देने के बाद डाउनलोड आधार (DOWNLOAD AADHAAR) पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके पास मास्क्ड आधार डाउनलोड हो जायेगा।
मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैसे खोलें (How to Open Masked Aadhaar Card?)
डाउनलोड करने के बाद Masked Aadhaar Card को खोलने के लिए कोड लगेगा। यह कोड आठ अंकों का होगा। पासकोड में शुरुआत में अपने नाम के चार अक्षर लिखें, जबकि शेष चार में जन्म का वर्ष लिखें। उदाहरण के तौर पर 1942 में पैदा हुए RAM KUMAR को अपना मास्क्ड आधार कार्ड खोलना है, तब उनके इस आधार कार्ड की फाइल का पासवर्ड RAMK1942 होगा।
तो अब आप जान गए होंगे कि Masked Aadhaar क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें। यह आधार कार्ड के लिए UIDAI के द्वारा उठाया गया काफी अच्छा कदम माना जा रहा है इससे किसी भी आधार कार्ड का दुरुपयोग होने से रोका जा सकता है। यदि आपको Masked Aadhaar Card Download करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर वहां से डाउनलोड करा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
बिहार किसान सम्मान निधि – ऑनलाइन पंजीकरण
उत्तर प्रदेश सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी
एक और जरूरी बात
दोस्तों, आपको Masked Aadhaar Card सम्बन्धी इस आलेख के सम्बन्ध में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं। हमें मेल कर सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर जाकर सन्देश दे सकते हैं। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।
एक और जरूरी बात, यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।