सुकन्या समृद्धि के नियम में बदलाव, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 73 लाख रुपये
बेटी के लिए सबसे अच्छा निवेश है सुकन्या समृद्धि योजना
सभी माता-पिता अपने बेटियों के भविष्य को लेकर चिंता में रहते हैं। बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ कई और सुविधाएं मिलें इस बात का ख्याल सरकार भी रखती है। सरकार बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है, जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। सरकार की बेटियों के लिए खास योजना में सबसे चर्चित सुकन्या समृद्धि योजना है। हालांकि पिछली पोस्ट में हम आपको बता चुके हैं कि ‘सुकन्या समृद्धि योजना : बेटी के लिए सबसे अच्छा निवेश’ है, लेकिन 12 दिसम्बर 2019 को सरकार ने इसमें कुछ बदलाव कर दिया, जिसके बाद आपको एक बार फिर जानकारी देना जरूरी हो गया है।
तो दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि बेटी के भविष्य के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई बचत योजनाओं में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इनमें से अधिकतर योजनाएं डाकघरों में भी उपलब्ध हैं, जहां आप स्मॉल सेविंग स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत ही सरकार ने सुकन्या समृद्धि नाम की एक खास योजना संचालित की है, जिसमें रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही उस पर सरकार किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं लगाती है। जो लोग शेयर बाजार के जोखिम से दूर रहना चाहते हों और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में गिरते ब्याज दर से परेशान हों, सुकन्या समृद्धि योजना उनके लिए बेहतरीन कदम साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू, ऐसे उठायें लाभ
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में ऐसे लें लाभ, करें आवेदन
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई या SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम’ के तहत लॉञ्च किया गया है। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। इस समय इस पर ब्याज दर 8.4 फीसदी है। हालांकि साल 2016 -17 में सुकन्या समृद्धि योजना में 9.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था, जो इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट के साथ था। इससे पहले इसमें 9.2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है।
बहुत कम रकम से खुलता है सुकन्या समृद्धि का खाता
बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना खाता दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं।
वित्तीय नियोजन के एक विशेषज्ञ के मुताबिक, ‘सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) उन लोगों के लिए बहुत अच्छी योजना है जिनकी आमदनी कम है और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते। इस योजना की विशेषता है-निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा।’
सुकन्या समृद्धि में 10 साल तक की बेटी के नाम से कर सकते हैं निवेश
आपको बताते चलें कि सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत 10 साल तक की बेटी के नाम से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत अगर आपकी बेटी 10 या उससे कम उम्र की है तो आप पोस्ट ऑफिस में जाकर उसके नाम से खाता खुलवा सकते हैं। यह खाता आपको तब वित्तीय और आर्थिक मदद देगा, जब आपकी बेटी 21 वर्ष की होगी। निवेश पर इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।
यह भी पढ़ेंः
उत्तर प्रदेश सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी
कर सकते हैं अधिकतम 1.50 लाख का निवेश
इस स्कीम में बेटी के नाम पर 15 साल तक अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना का निवेश किया जा सकता है। वहीं, एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये है। इस योजना से आपको काफी फायदा होगा। यह राशि बेटी की पढ़ाई या शादी में लाभकारी रहेगी। आप चाहें तो अपनी बेटी के भविष्य के लिए आगे फिक्स भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे आपको 73 लाख रुपये कैसे मिलेंगे।
ऐसे मिलेंगे 73 लाख रुपये
मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर हर वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा किया जाता है, तो इस पर आपके द्वारा जमा की गई कुल रकम के साथ ब्याज जोड़ दिया जाए, तो आपके खाते में 45,44,820 रुपये की रकम होगी। यह खाता 21 साल पूरे होने के बाद मैच्योर होगा। ऐसे में खाते पर जमा की गयी रकम पर ब्याज मिलता रहेगा। 21 साल तक यह रकम ब्याज के साथ बढ़कर करीब 73 लाख रुपये हो जाएगी। फिलहाल सुकन्या समृद्धि पर 8.4 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। पहले यह दर 8.1 फीसदी थी।
खोले जा सकते हैं अधिकतम तीन खाते
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप एक लड़की के नाम से एक ही खाता खोल सकते हैं। जिन घरों में दो बेटियां हैं या जुड़वा बचि्चयां हैं, उनके माता-पिता ज्यादा से ज्यादा तीन खाते खोल सकते हैं। बेटी के 18 साल की उम्र होने पर अकाउंट में जमा 50 फीसदी राशि को आप निकाल सकते हैं। इस निकासी पर भी आपको किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा। बेटी की शादी के अवसर पर आप बाकी बची राशि भी खाते से निकालकर करके इसको बंद कर सकते हैं।
कहां खुलवा सकते हैं सुकन्या समृद्धि का खाता
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप देश के किसी भी डाकघर या फिर बैंकों में खुलवा सकते हैं। इसके लिए डाकघर और बैंक जाना होगा। वहां से सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म प्राप्त करें। फॉर्म पूरी तरह भर कर व बेटी की फोटोग्राफ लगाकर उसे पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें। फॉर्म में सारा ब्योरा सही-सही भरने के बाद सही जगह पर हस्ताक्षर करें।
फॉर्म भरने के बाद नकद, ड्राफ्ट या चेक की मदद से पैसा जमा करना होगा। इसके बाद खाता खुल जाएगा और आपको इस खाते की पासबुक भी मिल जाएगी। फिर जब भी आप खाते में पैसा जमा करें तो उसकी पासबुक में एंट्री जरूर करवा लें, ताकि आपको पता रहे कि कितना पैसा आपने जमा किया है।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
सुकन्या स्कीम में खाता खोलने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, वे हैं-
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता या अभिवावक का पते का प्रमाण (बिजली व फोन का बिल, आधार, एलआईसी पॉलिसी, गैस बिल)
- माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट)
खाते में रकम जमा कैसे होगी?
- खाते में रकम कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या अन्य किसी ऐसे तरीके से भी जमा कराई जा सकती है, जिसे बैंक स्वीकार करता हो।
- इसके लिए रकम जमा करने वाले का नाम और खाता धारक का नाम लिखना जरूरी है।
- रकम इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के जरिये भी डाली जा सकती है।
- इसके लिए संबंधित पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम होना चाहिए।
- अगर खाते में रकम चेक या ड्राफ्ट से चुकाई गयी तो रकम खाते में क्लियर होने के बाद उस पर ब्याज दिया जायेगा।
- ई-ट्रांसफर के मामले में डिपॉजिट के दिन से यह गणना की जाएगी।
इस योजना में अकाउंट ट्रांसफर
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है। अगर खाताधारक यह खाता खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया हो। इसका अकाउंट ट्रांसफर मुफ्त है, हालांकि इसके लिए खाताधारक या उसके माता-पिता/अभिभावक के स्थानांतरण या स्थान परिवर्तन का सबूत दिखाना पड़ेगा। अगर इस तरह का कोई सबूत नहीं दिखाया गया तो यह अकाउंट ट्रांसफर के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक को 100 रुपये फीस चुकानी पड़ेगी जहां सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला गया है। जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सिस्टम की सुविधा है, वहां इस अकाउंट का ट्रांसफर इलेक्टॉनिक तरीके से हो सकता है।
यह एकाउंट मैच्योर कब होगा?
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के दिन से 21 साल पूरा होने या बालिका की शादी होने के बाद एकाउंट मैच्योर हो जायेगा। इसमें कुछ शर्तें भी हैंः
- अगर खाताधारक की शादी खाता खोलने के 21 साल पूरे होने से पहले हो जाती है तो खाते में रकम जमा नहीं कराई जा सकती।
- अगर खाता 21 साल पूरा होने से पहले बंद कराया जा रहा है तो खाताधारक को यह शपथपत्र (हलफनामा-Affidavit) देना पड़ेगा कि खाता बंद करने के समय उसकी उम्र 18 साल से कम नहीं है।
- मैच्योरिटी के समय पासबुक और रकम निकासी (Withdrawal) स्लिप पेश करने पर खाताधारक को ब्याज सहित जमा रकम वापस हो जाएगी।
- सुकन्या समृद्धि के तहत खाता सिर्फ भारतीय नागरिक का खोला जा सकता है, जो यहीं रह रहा हो और मैच्योरिटी के वक्त भी यहीं रह रहा हो।
- अप्रवासी भारतीय सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोल सकते।
- अगर खाता खोलने के बाद गर्ल चाइल्ड किसी और देश में चली जाती है और वहां की नागरिकता ले लेती है तो नागरिकता लेने के दिन से सुकन्या समृद्धि खाते में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जायेगा।
डिस्क्लेमर: यह सूचना वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की वेबसाइट से जुटाई गयी है। पूरी जानकारी के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना बनाने वाली अथॉरिटी से बात कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी मौजूद नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।
दोस्तों को भी बतायें
यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
यह भी पढ़ेंः
कन्या सुमंगला योजना का लाभ डिप्लोमा के लिए भी, ऐसे करें आवेदन
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।