जिला जज के 27 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बिहार में डिस्ट्रिक्ट जज (जिला जज-जनपद न्यायाधीश) के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। कुल 27 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह भर्ती स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगी।
बिहार में डिस्ट्रिक्ट जज (जिला जज) के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। जिला जज के कुल 27 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
दोस्तों, पटना हाईकोर्ट द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार जिला जज के पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2020 है। योजना ज्ञान आपके लिए जिला जज के रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां लेकर आया है। इस बारे में अधिक जानकारी इस प्रकार है :
जिला जज (एंट्री लेवल)
- पद : 27
- योग्यता : जिला जज के पद पर नियुक्ति के लिए एलएलबी डिग्री और बार काउंसिल में अधिवक्ता के तौर पर सात साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
- आयु सीमा : न्यूनतम 35 और अधिकतम 50 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
- वेतनमान : 51,550 से 63,070 रुपये।
- चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल), डायरेक्ट फ्रॉम बार एग्जाम-2020 के आधार पर होगा।
- इसके तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
जरूरी सूचना : शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए वेबसाइट http://patnahighcourt.gov.in देखें।
आवेदन शुल्क :
- सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 1000 रुपये तय की गयी है। अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) आवेदकों को 500 रुपये चुकाने होंगे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदक ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया :
- उम्मीदवारों को वेबसाइट http://patnahighcourt.gov.in पर बायीं ओर के साइड बार में सबसे नीचे लॉग इन करना होगा। होमपेज खुलने पर बाईं तरफ नीचे की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर सब्जेक्ट सेक्शन में Notice Regarding District Judge (Entry Level), Direct From Bar Exam-2020 शीर्षक दिया गया है।
- इस शीर्षक के आगे व्यू लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन http://patnahighcourt.gov.in/pdf/UPLOADED/3418.PDF खुलेगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच करें।
- इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- आवेदन करते समय ध्यान रहे अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी निर्धारित आकार में ही अपलोड करें।
- पासपोर्ट फोटो की स्कैन कॉपी जेपीजी और जेपीईजी फार्मेट में 40 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार हस्ताक्षर का साइज 10 केबी से ज्यादा न हो।
यह भी पढ़ें: श्रम योगी मानधन योजना – छोटे योगदान पर हजारों की पेंशन
जज भर्ती के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश
http://patnahighcourt.gov.in/pdf/UPLOADED/3418.PDF पर दिये गये दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस तरह के आवेदनों / नियुक्तियों / भर्तियों के संबंध में निम्नलिखित प्रक्रिया, दिशा-निर्देशों और सिद्धांतों का पालन किया जाएगा:
- बार से इस तरह की सीधी भर्ती बिहार सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस के स्थायी और अस्थायी दोनों पदों के संबंध में होगी।
- 31.03.2020 तक की रिक्तियों को ध्यान में रखा जाएगा।
- बिहार राज्य के बाहर अधिवक्ताओं के रूप में अभ्यास करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जैसा कि बिहार राज्य के भीतर अभ्यास करने वाले अधिवक्ताओं के संबंध में लागू होगा।
- चयन प्रक्रिया में लिखित और मौखिक परीक्षा शामिल होगी।
- उच्च न्यायालय उम्मीदवारों को सूचीबद्ध करने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करेगा और लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम अर्हकारी कट-ऑफ अंक तय कर सकता है। स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्त अंक लिखित परीक्षा में उपस्थित होने की पात्रता तय करने के लिए प्रासंगिक होंगे।
- रिक्तियों की संख्या से लगभग दस गुना उम्मीदवारों को, स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर, लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। रिक्तियों की संख्या के लगभग तीन गुना उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट
(ए) स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पूर्ण अंक 300 होंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट का पर्चा 100 प्रश्नों का होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक होंगे, लेकिन प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नकारात्मक अंक दिया जायेगा।प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट में प्रश्न कानून, अंग्रेजी भाषा, सामान्य और कंप्यूटर ज्ञान के विषयों में होंगे।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ कैसे उठायें?
जज भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए विषय
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए विधि विषयक प्रश्न, निम्नलिखित अधिनियमों में निहित प्रावधानों के संबंध में होंगे:
- (1) The Constitution of India;
- (2) The Code of Civil Procedure, 1908;
- (3) The Limitation Act, 1963;
- (4) The Code of Criminal Procedure, 1973;
- (5) The Indian Evidence Act, 1872;
- (6) The Transfer of Property Act, 1882;
- (7) The Indian Contract Act, 1872;
- (8) The Specific Relief Act, 1963;
- (9) The Sale of Goods Act, 1930;
- (10) The Indian Partnership Act, 1932;
- (11) The Negotiable Instruments Act, 1881;
- (12) The Arbitration and Conciliation Act, 1996;
- (13) The personal Laws (Hindu, Muslim and Christian); and
- (14) Indian Penal Code.
जज भर्ती की मुख्य (लिखित) परीक्षा के विषय
मुख्य (लिखित) परीक्षा में के लिए प्रश्नपत्रों की संख्या और हर प्रश्नपत्र के लिए पूर्णांक उच्च न्यायालय द्वारा तय किये जायेंगे। उक्त परीक्षा के लिए के लिए विधि विषयक प्रश्न, निम्नलिखित अधिनियमों में निहित प्रावधानों के संबंध में होंगे:: –
- (1) The Constitution of India;
- (2) The Code of Civil Procedure, 1908;
- (3) The Limitation Act, 1963;
- (4) The Code of Criminal Procedure, 1973;
- (5) The Indian Evidence Act, 1872;
- (6) The Indian Contract Act, 1872;
- (7) The Sale of Goods Act, 1930;
- (8) The Indian Partnership Act, 1932;
- (9) The Specific Relief Act, 1963;
- (10) The Transfer of Property Act, 1882;
- (11) The Negotiable Instruments Act, 1881;
- (12) The Arbitration and Conciliation Act, 1996;
- (13) The Personal Laws (Hindu, Muslim and Christian);
- (14) The Motor Vehicles Act, 1988;
- (15) The Family Courts Act, 1984;
- (16) The Prevention of Corruption Act, 1988;
- (17) The Scheduled Castes and the Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989; and
- (18) Indian Penal Code, 1860.
यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि के नियम में बदलाव, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 73 लाख रुपये
जज भर्ती के अन्य प्रावधान
पटना हाईकोर्ट ने जिला जज भर्ती के सम्बन्ध में जो दिशा-निर्देश तय किये हैं, उनके मुताबिक,
- थ्योरी पेपर और मौखिक परीक्षा (viva voce) के अंकों का अनुपात 80% और 20% होगा।
- एक अभ्यर्थी को मौखिक परीक्षा के लिए तभी बुलाया जाएगा, बशर्ते उसने प्रत्येक थ्योरी पेपर में कम से कम 45% अंक हासिल किये हों।
- एक उम्मीदवार नियुक्ति के लिए तभी अर्हता (eligibility) प्राप्त करेगा, जब उसने प्रत्येक थ्योरी पेपर में कम से कम 45% अंक, मौखिक परीक्षा / इंटरव्यू में 30% अंक और लिखित परीक्षा (थ्योरी पेपर) और मौखिक परीक्षा में कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त किये हों।
- प्रारंभिक परीक्षा में महिला उम्मीदवारों सहित आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक से 5% की छूट दी जाएगी।
http://patnahighcourt.gov.in/pdf/UPLOADED/3418.PDFपर क्लिक करके complete information प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: PMVVY में दो साल और निवेश कर सकते हैं सीनियर सिटीजन
जज भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 मार्च 2020
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : http://patnahighcourt.gov.in
डिस्क्लेमर: यह सूचना पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट http://patnahighcourt.gov.in से जुटाई गयी है। पूरी जानकारी के लिए आप पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट पर विजिट करें। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।
यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂