पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिली? इन नंबरों पर करें कॉल
PM Kisan Samman Nidhi Yojana helpline numbers
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की किस्त यदि आपके खाते में नहीं आई है तो फिर आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से किसानों के लिए जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरों पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
कोरोना का प्रसार रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के चलते पूरे देश में सब कुछ ठहर गया है। स्कूल, कार्यालय, दफ्तर सब कुछ बन्द हैं। सिर्फ कारोबारी गतिविधियां ही नहीं, बल्कि लगता है कि पूरी जिन्दगी ही ठहर गयी है। पूरे देश के साथ किसानों की हालत भी खराब है। ऐसे में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये देश भर के किसानों को राहत देने के लिए आगे आयी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000-2,000 रुपये की रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर की गयी है। इससे 9.13 करोड़ किसान परिवारों को लाभ हुआ है। किसानों को दी गई इस मदद के तहत केन्द्र सरकार ने अब तक 18,253 करोड़ रुपये की रकम जारी की है।
क्या आप भी ऐसे किसान हैं, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण तो कराया था, लेकिन अब तक 2,000 रुपये की रकम खाते में नहीं आई? यदि ऐसा है तो फिर केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से किसानों के लिए जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके आप निधि के बारे में मौजूदा स्थिति जान सकते हैं और समस्या का समाधान भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी
यदि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं आयी है तो सबसे पहले आपको अपने गांव के लेखपाल से बात करनी चाहिए। वहां से समस्या का समधान न हो तो जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। इसके बाद भी यदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आपके खाते में ट्रांसफर नहीं होती है तो फिर आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरों पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन नंबर
PM किसान हेल्पलाइन – 155261
PM किसान टोल फ्री – 1800115526
लैंड लाइन नंबर – 011-23381092, 23382401
इसके अलावा यदि आप कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर काम करने में असहज महसूस नहीं करते हैं तो अपना विवरण देते हुए pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या ईमेल भी कर सकते हैं।
कॉल कनेक्ट होगी, थोड़ा धैर्य रखें
कुछ पाठकों ने शिकायत की है कि इन हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कनेक्ट नहीं होती है। हालांकि यह पोस्ट लिखते समय योजना ज्ञान ने खुद कॉल करके देखा, कॉल कनेक्ट हुई। यह और बात है कि चूंकि कई करोड़ लोग पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं और हजारों लोग अपनी समस्याओं को लेकर हर समय बात करना चाहते हैं, इसलिए कॉल कुछ समय के लिए व्यस्त हो सकती है। ऐसे में कुछ देर इन्तजार करके फिर कॉल करना बेहतर होगा।
यह भी पढ़ेंः
पीएम-किसान में किसानों को 50,850 करोड़ रुपये का भुगतान
ऐसे चेक करें पीएम किसान की सूची में नाम
इससे पहले आपको एक बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूची में अपना नाम भी चेक कर लेना चाहिए। क्या आपका नाम सूची में है? क्या किसी वजह से आपका नाम सूची से हट तो नहीं गया है? यह जानने के बाद ही हेल्पलाइन पर कॉल करना चाहिए। आइए जानते हैं क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूची में अपना नाम चेक करने की प्रक्रियाः
- सबसे पहले pmkisan.gov.in/ की वेबसाइट पर जायें
- पेज खुलने पर आपको ऊपर की ओर दिये गये विकल्पों में से चुनें Farmers Corner का विकल्प
- इसके बाद क्लिक करें beneficiary list
- इसके बाद जो विण्डो खुलेगी, उसमें अपने राज्य, जिले, उप-जिले, ब्लॉक और गांव की डिटेल दर्ज करायें
- इसे भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें, आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी
यह भी पढ़ें :
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में सालाना 11 से 31 हजार की मदद
पीएम किसान सम्मान निधि के फायदे :
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान 2019 में किया गया था। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की रकम साल में 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। हर 4 महीने पर 2,000 रुपये की रकम किसानों को इस स्कीम के तहत दी जाती है।
हालांकि लॉकडाउन के चलते किसानों को अप्रैल महीने के आखिरी में मिलने वाली किस्त को केन्द्र सरकार ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिया था। इस स्कीम से देश भर के 14 करोड़ किसान परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।
डिस्क्लेमर:
पीएम-किसान योजना की जानकारी पीएम-किसान सम्मान निधि की वेबसाइट से जुटाई गयी है। साइट पर जाकर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। योजना के उद्देश्य के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।
निवेदनः
दोस्तों, आपको इस आलेख के सम्बन्ध में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं। हमें मेल कर सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर जाकर सन्देश दे सकते हैं। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।
एक और जरूरी बात, यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आपYojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
PM-Kisan Scheme | PM KISAN Scheme Extended | Pm-Kisan Scheme Benefits | Indian Farmers | Modi Govt Pm-Kisan Scheme Data | Indian Agriculture Sector | Farmers Of India | पीएम-किसान योजना | प्रधान मंत्री किसान योजना | पीएम-किसान योजना के लाभ | भारतीय किसान | मोदी सरकार पीएम-किसान योजना डेटा | भारतीय कृषि क्षेत्र | भारत के किसान
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।
Sir, namaste mera naam Hemant Kumar Dash at-asana bahali,po Barada,block- Dhenkanal sadar, Dist-dhenkanal, state-odisa,pin-759013, farmer ID-DHE/34491.sir pmkisan me mera document sab sahi or active thha,4th install ment prement tak mere ko paisa mila.Lekin job 5th install ment prement ane sir ho gaya tab mera status me install ment payment stoped by state on request of Districts.likha a raha he, peyment mode pe Account likha a raha he.district krusi Adhikari ka pass gia thha or pm help no phone kiya thha koi v log madat karne ke liye teyar nenhi he .esiliye hum loga ko kab pm kisan ka 5th install ment prement Paisa milega ples help me .sir mera request he ki jab sarkari karma chari Am admi log ko help karenge nenhi us log ko kyon sara kari naukuri diya gaya.pless sir mera ko paisa ka absyakata he.