किसान आसान किस्त योजना : जल्द उठायें लाभ, सिर्फ 29 फरवरी तक

उत्तर प्रदेश किसान आसान किस्त योजना 2020   |   नलकूप बिजली बिल कनेक्शन, सूची, पात्रता, ऑनलाइन फॉर्म सीएससी)   |   UP Kisan Asan Kist Yojana in hindi   |   Farmers Pay Tubewell Electricity Bills in Easy Installments   |   Apply Online Form at CSC, List, Eligibility

उत्तर प्रदेश में नलकूप बिजली कनेक्शनों पर किसान आसान किस्त योजना 2020
उत्तर प्रदेश में नलकूप बिजली कनेक्शनों पर किसान आसान किस्त योजना 2020

भारतवर्ष के लिए बिजली एवं किसान दोनों ही हमेशा से ही बड़े मुद्दे रहे हैं। देश की केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकारें किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए उत्तर प्रदेश किसान आसान किस्त योजना जैसी नयी-नयी योजनाएं चलाती रहती हैं। बिजली का बिल बकाया रह जाये तो उसकी माफी के लिए भी योजनाएं चलाती हैं। यदि हम उत्तर प्रदेश राज्य की बात करें तो यहाँ पर बिजली की समस्या जैसा मुद्दा सबसे आम बात है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ढेरों योजनाएं संचालित कर रही है। इसमें पूरा जोर खेती-किसानी के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर है, ताकि समय पर सिंचाई के लिए किसी तरह की दिक्कत न हो।

दोस्तों, किसान कल्याण के इसी भाव के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बिजली से संबंधित एक योजना की शुरुआत की हैं जिसका नाम है ‘ उत्तर प्रदेश किसान आसान किस्त योजना।’ जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस योजना में किसानों को किस्तों में भुगतान करना है। जी हां, निजी नलकूप कराने के बाद भी सही समय पर फसलों की सिंचाई न होने पाने व मौसम के उतार-चढ़ाव से किसानों का नुकसान हो जाता है। इस वजह से बहुत से किसान अपने निजी नलकूप का बिजली बिल नहीं जमा कर सके हैं। यह बिल बढ़ता जा रहा है। ऐसे किसानों के लिए बिजली विभाग ने आसान किस्त योजना लागू कर दी है। इस योजना की विस्तार से जानकारी इस प्रकार है।

योजना उत्तर प्रदेश किसान आसान कि़स्त योजना
राज्य उत्तरप्रदेश
लांच तारीख 1 फरवरी, 2020
लांच की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के किसान
संबंधित विभाग उत्तर प्रदेश का ऊर्जा विभाग

किसान आसान कि़स्त योजना की विशेषताएं एवं लाभ

Kisan Asan Kist Yojana Features and Benefits

योजना में दी जाने वाली सुविधा

इस योजना में राज्य के किसानों को यह सुविधा दी जा रही हैं कि उन्हें अब अपने बचे हुए बिजली बिल का भुगतान एक ही समय में नहीं करना होगा। बल्कि वे किस्तों के आधार पर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

किस्तों की संख्या

किस्तों की संख्या की बात करें तो किसानों को 6 किस्तों में अपने बिजली बिल का भुगतान करने की छूट दी गई हैं। यानि किसान एक साथ एक बार में नहीं बल्कि 6 किस्तों में अपने बचे हुए पूरे बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

ब्याज छूट

इस योजना को शुरू कर उत्तरप्रदेश के ऊर्जा विभाग ने यह कहा है कि इसमें ट्यूबवेल बिल पर ब्याज माफ़ी की छूट भी दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब तक जो किसानों को बिजली का बिल चुकाने में अतिरिक्त शुल्क या ब्याज देना होता था अब वह नहीं देना होगा। लेकिन यह छूट 31 जनवरी, 2020 तक के बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने वाले किसानों को दी गई है।

किसानों को राहत

इस योजना के माध्यम से उन किसानों को बहुत बड़ी राहत मिल रही है, जिन पर बिजली बिल का भार बहुत अधिक हैं। और हर महीने ब्याज लगने के कारण वह इसे चूका नहीं पा रहे हैं। वे अब अपने बिल का भुगतान बिना किसी ब्याज के आसान किस्तों में कर सकते हैं।

बिजली कम्पन‌ियों को लाभ

इस योजना से न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि इससे बिजली सप्लायर्स को भी लाभ मिलेगा। क्योकि बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को अपने बिलों की बकाया राशि मिल जाएगी।

योजना का उद्देश्य

इस योजना को उत्तरप्रदेश सरकार इस उद्देश्य के साथ शुरू कर रही हैं कि आने वाले 2 से 3 सालों में किसानों की आय पहले के मुकाबले डबल हो जाये। और साथ ही इस योजना के तहत किसानों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है कि वे समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करें। इसके अलावा बिजली विभाग के ऊपर बढ़ रहे भार को भी कम करना इस योजना के मुख्य उद्देश्यों में से एक है।

किसान आसान कि़स्त योजना में कुछ नियम (Kisan Asan Kist Yojana Rules)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसान आसान कि़स्त योजना के कुछ नियम है जिसकी जानकारी हम यहाँ प्रदर्शित कर रहे हैं –

  • इस योजना के सबसे पहले नियम की बात करें तो किसानों को अपनी बची हुई बिजली बिल की राशि चुकाने के लिए 6 आसान किस्तों का निर्धारण करना है। और इन्हीं किस्तों में अपना पूरा बिजली बिल का भुगतान करना है।
  • इस योजना के तहत किसानों को अपने बचे हुए बिजली बिल का कम से कम 5 फीसदी या 1500 रुपये और अपने मौजूदा बिजली बिल का भुगतान करना आवश्यक होगा, यह बिजली बिल का भुगतान उन्हें 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच में करना होगा। इसके बाद ही उन्हें कि़स्त में बकाया बिजली बिल का भुगतान करने का लाभ मिलना शुरू होगा।
  • यह करने के बाद किसानों को अपने बकाया बिजली बिल की कि़स्त के साथ में उस महीने का बिजली बिल भी जमा करना आवश्यक है।
  • यदि किसी वजह से किसान अपने बकाया बिजली बिल की कि़स्त और वर्तमान बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाता है, तो उन्हें अगले महीने 2 महीने का बिल और कि़स्त चुकाना होगा। यदि वह समय पर यह भी नहीं चुकाता हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा। और रद्द किये गए रजिस्ट्रेशन वाले किसान को डिफाल्टर मान लिया जायेगा।
  • अच्छी बात यह भी कि यदि किसान समय से पहले अपना पूरा बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं, तो उन्हें आगे जाकर बिजली बिल में छूट की सुविधा भी दी जा सकती है।

किसान आसान कि़स्त योजना में पात्रता मापदंड (Kisan Asan Kist Yojana Eligibility Criteria)

उत्तरप्रदेश का निवासी : इस योजना को यूपी सरकार ने यूपी के किसानों को लाभान्वित करने के लिए शुरू किया है।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के किसान : इस योजना में सभी किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह शहर का रहने वाला हो या किसी गांव का सभी इसमें शामिल हैं।

नियमित तौर पर बिजली बिल का भुगतान करने वाले : यूपी के ऐसे उपभोक्ता जोकि निश्चित समय में अपने सभी बिजली बिल भरते हैं वे इस योजना के लिए पात्र हैं।

बिजली बिल की वसूली का नोटिस मिलने वाले : इस योजना में उन उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है, जिन्हें धारा 5 के तहत बिजली बिल की वसूली का नोटिस प्राप्त हुआ हो।

कोर्ट में पेंडिंग मामले वाले लोग : ऐसे लोग जिन पर कोर्ट में पेंडिंग मामले चल रहे हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत यूपी सरकार लाभान्वित करेगी।

विशेष : कोर्ट में जिन लोगों के ऊपर दर्ज मामले पेण्डिंग हैं, उन्हें एक हलफनामा सबमिट करना होता है, जिस पर यह लिखा होना आवश्यक होता है कि वे निर्धारित समयावधि में सभी बिलों को भर देंगे।

किसान आसान कि़स्त योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Kisan Asan Kist Yojana Application Process)

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को अपने पास के लोक सेवा केन्द्रों या खंड या उपखंड कार्यालयों या फिर अधिशासी अभियंता कार्यालयों में जाना होगा। वहां जाकर वे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वे हेल्पलाइन नंबर 1912 पर डायल कर सकते हैं।

अत: इस तरह यह योजना बिजली बिल में सुधार की सुविधा के साथ आई हैं और किसानों के लिए एक बड़ी राहत लाई है।

किसान आसान किस्त योजना के तहत  मध्यॉचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जारी विज्ञापन
किसान आसान किस्त योजना के तहत मध्यॉचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जारी विज्ञापन

मध्यॉचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, विवरण, शर्तें, छूट की प्रक्रिया इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:  श्रम योगी मानधन योजना – छोटे योगदान पर हजारों की पेंशन

‘‘किसान आसान किस्त योजना’’

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के एल.एम.वी.-5 श्रेणी के निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ‘‘किसान आसान किस्त योजना’’ 29.02.2020 तक लागू

योजना का विवरण

  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के एल.एम.वी. 5 दर श्रेणी के बकायेदारों को उनके दिनांक 31 जनवरी 2020 तक के विद्युत बिलों में मूल धनराशि का किस्तों में भुगतान की सुविधा प्रदान करने हेतु यह योजना लागू की गयी है।
  • बकायेदार उपभोक्ताओं को अधिकतम 6 किस्तों में भुगतान की सुविधा प्रदान की गयी है। प्रत्येक किस्त धनराशि कम से कम रु. 1500 की होगी।
  • योजना का पंजीकरण स्थानीय अधिशासी अभियन्ता/उपखण्ड अधिकारी कार्यालय एवं सी.एस.सी. जनसुविधा केन्द्रों पर होगा।
  • योजना के लाभ हेतु सर्वप्रथम आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य।

यह भी पढ़ें: 
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ कैसे उठायें?

अनुमन्य छूट की प्रक्रिया

  • एल.एम.वी. 5 श्रेणी विधा के पंजीकृत उपभोक्ताओं के 31.01.2020 तक के विद्युत बीजकों में विलम्बित भुगतान सरचार्ज के रूप में लगायी गयी धनराशि फ्रीज कर दी जायेगी। उपभोक्ताओं को प्रतिमाह वर्तमान बिल तथा किस्त जमा करना होगा। उपभोक्ता अपना बिल एक मुश्त भी जमा कर योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • यदि उपभोक्ता एक माह में जमा नहीं कर पाता है तो उसे अगले माह में विगत एवं वर्तमान माह के बिल के साथ दो किस्तों की धनराशि अवश्य ही जमा करना होगा।
  • उपभोक्ता द्वारा दिनांक 31.01.2020 तक के मूल बकाये के विरुद्ध की गयी समस्त किस्तों एवं मासिक बिलों का भुगतान किये जाने के पश्चात उपभोक्ता का दिनांक 31.01.2020 तक के बकाये पर लगा अधिभार समाप्त कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: 
सुकन्या समृद्धि के नियम में बदलाव, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 73 लाख रुपये

बिल संशोधन की प्रक्रिया

  • इस योजना में जिन बकायेदारों के बिल संशोधित होने हैं उनको पंजीकरण के पश्चात शुद्ध बिल निर्गत करना उपखण्ड अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता का उत्तरदायित्व होगा।
  • ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनको विद्युत बिल वसूली हेतु धारा-5 का नोटिस पूर्व में निर्गत हो चुका है एवं विवादित या विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामले भी समाधान हेतु अर्ह होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे नियमित विद्युत संयोजन वाले उपभोक्ता अर्ह होंगे जिनके परिसर में चेकिंग के दौरान अनियमितता पाये जाने पर उनके विरुद्ध राजस्व निर्धारण कर बिल निर्गत किया गया है। उ.प्र. शासन को जमा की जाने वाली शमनशुल्क की धनराशि इस योजना से आच्छादित नहीं रहेगी।
  • योजना में स्थायी रूप से विच्छेदित बकायेदारों के प्रकरणों को भी सम्मिलित किया जायेगा।
  • रुपये 3000 से कम बकाये वाले उपभोक्ता एक बार में पूरा पैसा जमा कराकर छूट का लाभ उठा सकेंगे।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत अब किसान अपने बकाया ट्यूबवेल बिजली बिलों का भुगतान किस्तों में कर सकते हैं। बिजली बिल के साथ जुड़ा सरचार्ज (ब्याज) सौ फीसदी माफ होगा। किसी महीना में बिल न जमा होने की स्थिति में दूसरे महीना में उपभोक्ता अपनी किस्त जमा कर सकेंगे। लगातार दो महीना तक आसान किस्त न जमा करने पर माफ किया गया सरचार्ज बिजली बिल में दुबारा जोड़ दिया जाएगा। पंजीकरण धनराशि लैप्स हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 
PMVVY में दो साल और निवेश कर सकते हैं सीनियर सिटीजन

घरेलू उपभोक्ता भी 29 तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

चार किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए ऊर्जा विभाग ने आसान किस्त योजना की तारीख 29 फरवरी 2020 तक बढ़ा दी है। ऊर्जा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत अब उपभोक्ता 29 फरवरी तक योजना के तहत पंजीकरण करवा सकेंगे। इससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा, जिन्होंने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। अकेले लखनऊ में 50 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। लखनऊ विद्युत वितरण अभिकरण (लेसा) ने योजना के तहत 1.30 लाख उपभोक्ताओं के पंजीकरण का लक्ष्य तय किया था। इनमें करीब 80 हजार उपभोक्ता ही पंजीकृत हुए हैं। योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं का 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये पर ब्याज माफ होगा। पंजीकरण के समय बकाए की धनराशि का 5 प्रतिशत जमा करना होगा। लगातार दो महीने तक मासिक किस्त और बिजली का बिल जमा न करने पर उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। योजना में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता अधिकतम 12 किस्त और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किस्तों में बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 
अटल पेंशन योजना : बढ़ सकती है पेंशन व निवेश की उम्र सीमा

डिस्क्लेमर: यह सूचना ऊर्जा व‌िभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से जुटाई गयी है। पूरी जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बनाने वाली अथॉरिटी से बात कर सकते हैं। इस योजना की जानकारी मौजूदा नियमों के हिसाब से है, इसमें किसी बदलाव के लिए Yojanagyan.com की जिम्मेदारी नहीं है।

यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *