Aadhaar Card में नहीं कर सकेंगे ये बदलाव, UIDAI की रोक
नाम में पूरी जिन्दगी में सिर्फ दो बार बदलाव करने की छूट है
वहीं, लिंग में जीवन भर में सिर्फ एक बार हो सकेगा परिवर्तन
दीपक के कुछ सहकर्मियों ने अपने दफ्तर के कम्प्यूटरों के इस्तेमाल का एक अलग तरीका निकाल लिया है। वे जब-तब आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दर्ज जानकारियों को बदलते रहते हैं। कभी नाम की स्पेलिंग बदलते हैं, कभी जन्मतिथि बदलते हैं और कभी पते में आमूल बदलाव करते रहते हैं। कई बार तो एक ही महीने में कई-कई बार बदलाव। दीपक को बहुत अचम्भा होता कि आखिर आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कितनी बार बदलाव किया जा सकेगा। तभी अचानक यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई यानी (UIDAI) ) के हवाले से खबर आयी कि Aadhaar Card में बदलाव पर कुछ शर्तों के साथ प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। यानि कुछ जानकारियों में बार-बार बदलाव सम्भव नहीं होगा।
इस खबर के परिप्रेक्ष्य में दीपक के सामने अब यह सवाल है कि Aadhaar Card (आधार कार्ड) में कितनी बार बदलाव किया जा सकेगा? हमारे बहुत से अन्य दोस्तों को भी यह सवाल परेशान कर रहा होगा कि Aadhaar Card (आधार कार्ड) में बदलाव पर UIDAI की पाबंदियां क्या हैं? और इनसे हमारा आधार कार्ड किस तरह प्रभावित होगा? दोस्तों, आपको इस आलेख में आपके सवाल का पूरा जवाब मिलेगा, बस आप इसे आखिर तक जरूर पढ़ें।
Aadhaar Card में बदलाव की सीमा तय
UIDAI ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक आधार कार्ड में जानकारी में परिवर्तन कराने की सीमा तय कर दी गई है। इसके जयि Aadhaar Card (आधार कार्ड) में नाम, लिंग (gender) और जन्मतिथि (date of birth) में बार-बार बदलाव करने पर पाबंदी लगा दी गयी है। यह पाबंदी (UIDAI) ने ही लगाई है। अब कोई भी व्यकि्त, जिसके पास Aadhaar Card है, वह सिर्फ दो बार ही नाम में बदलाव करा सकेंगे। वहीं, लंग (gender) और जन्मतिथि (date of birth) में सिर्फ एक बार ही बदलाव सम्भव हो सकेगा। UIDAI के मुताबिक, तय सीमा के आधार पर ही लोग आधार कार्ड में अपडेट कर सकेंगे।
The Unique Identification Authority of India has banned certain things from updating Aadhaar. Now, you will no longer be able to update name and date of birth repeatedly. Now the limit of changing the name and date of birth in the Aadhaar card has been fixed. #AADHAAR #UIDAI #ModiGovernment
Twitter
( यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने आधार अपडेट करने में कुछ चीजों पर पाबंदी लगा दी है। इसके अनुसार आप अब नाम और जन्मतिथि को बार-बार अपडेट नहीं करा सकेंगे। अब आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदलने की सीमा निश्चित कर दी गई है। )
यह भी पढ़ेंः
मास्क्ड आधार कार्ड क्या है, इसे कैसे करें डाउनलोड?
नाम में पूरे जीवन में सिर्फ दो बार और लिंग में एक बार बदलाव की छूट
Aadhaar Card (आधार कार्ड) में बदलाव की सीमा तय करते हए UIDAI ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक नाम में पूरे जीवन में सिर्फ दो बार बदलाव करने की छूट है। वहीं लिंग में जिन्दगी भर में सिर्फ एक बार ही बदलाव किया जा सकेगा। पक्का दस्तावेजी सबूत होने पर ही जन्मतिथि में बदलाव सम्भव होगा।
बाकी बदलावों पर कोई रोक नहीं
अपने आदेश में UIDAI ने कहा है कि बाकी और बदलाव पुरानी शर्तों के तहत कर सकेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आदेश UIDAI के CEO की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः
बिहार किसान सम्मान निधि – ऑनलाइन पंजीकरण
उत्तर प्रदेश सरकार गाय मुफ्त में दे रही और पालने के लिए पैसे भी
Aadhaar Card में ऐसे अपडेट करें पता
अगर आप नाम, लिंग (gender) और जन्मतिथि (date of birth) के अलावा सिर्फ पता बदलने की सोच रहे हैं तो इस पर कोई पाबंदी नहीं है। यदि आप शहर बदल रहे हैं या घर बदल रहे हैं तो आपके लिए आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है। इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होगा। वहां ऑपरेटर आपसे नये पते का प्रमाण लेगा और Aadhaar Card में जानकारी अपडेट कर दी जायेगी।
अपडेट के लिए देना होगा इतना चार्ज
आधार केंद्र पर जब आप Aadhaar Card अपडेट कराने जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+18 प्रतिशत GST चार्ज देना होता है। इसके अलावा, अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो 50 रुपये+GST चार्ज देने होंगे।
नया Aadhaar Card बनवाएं मुफ्त
नया Aadhaar Card बनवाना बिल्कुल मुफ्त है। इसके अलावा जो बायोमेट्रिक जानकारियां जरूरी हैं, वह भी मुफ्त में अपडेट की जायेंगी। हालांकि आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये+GST चार्ज के तौर पर देने होंगे.
यह भी पढ़ेंः
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू, ऐसे उठायें लाभ
कन्या सुमंगला योजना का लाभ डिप्लोमा के लिए भी, ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में ऐसे लें लाभ, करें आवेदन
काम की बात
दोस्तों, आपको Aadhaar Card में बदलाव पर रोक सम्बन्धी इस आलेख के सम्बन्ध में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं। हमें मेल कर सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर जाकर सन्देश दे सकते हैं। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।
एक और जरूरी बात, यदि आपको यह आलेख पसन्द आया हो और लगता है कि आपके अन्य दोस्तों को भी इस जानकारी से फायदा हो सकता है, उनकी जिन्दगी भी बदल सकती है (जिसके वे पूरे हकदार हैं) तो आप YojanaGyan.com की इस खबर का लिंक उनसे भी शेयर करें।
अशोक कुमार सिंह एक अनुभवी पत्रकार, लेखक, फोटोग्राफर हैं। कई दशकों तक हिन्दी के कई प्रतिष्ठित अखबारों में संवाद लेखन और सम्पादन का कार्य करने के बाद अब Freelance Content Writer के रूप में कार्य कर रहे हैं।
अच्छे नियम लागू हो गए लोगो ने खेल समझ रखा है जब मन चाह आधार कार्ड आप डाउन लोड किया और बदलाव कर लिया।